Uttrakhand

सीएम धामी ने लोगों की समस्याएं सुनीं, कहा… जनसेवा का लक्ष्य ही प्राथमिकता

देहरादून, 19 अप्रैल 2025:

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को अपने शासकीय आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना। सीएम ने सभी प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे फरियादी

सीएम के सामने अपनी समस्या रखने के लिए राज्य के विभिन्न जनपदों से लोग पहुंचे। किसी ने व्यक्तिगत तो किसी ने समाज और क्षेत्र से जुड़ीं समस्याएं रखी। इसमें बिजली, पानी, सड़क, अतिक्रमण, जमीन से जुड़े मामले, आर्थिक सहायता और अन्य मामले शामिल रहे। एक के बाद एक सबसे मुखातिब होकर सीएम ने प्रार्थना पत्र लिए और संबंधित विभाग के अफसरों को गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।

समस्या निस्तारण में कोताही न बरतें अफसर

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जन सेवा ही लक्ष्य को प्राथमिकता में रखकर कार्य कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण में कोई कोताही न बरती जाए कोशिश करें कि फरियादी को अपनी एक ही समस्या लेकर दोबारा न आना पड़े। इस अवसर पर सचिव शैलेश बगोली, जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह एवं मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button