देहरादून, 26 फरवरी 2025:
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महाशिवरात्रि के अवसर पर खटीमा के चकरपुर स्थित श्री वनखंडी महादेव मंदिर में अपनी धर्मपत्नी सहित जलाभिषेक एवं पूजा-अर्चना कर प्रदेश में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इस मौके पर उन्होंने 12 दिवसीय महाशिवरात्रि मेले का भी शुभारंभ किया और श्रद्धालुओं को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे कई वर्षों से महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री वनखंडी महादेव शिव मंदिर में आ रहे हैं। उन्होंने राज्य में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि वनखंडी मंदिर को एक सुंदर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।

धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने बताया कि शीतकालीन यात्रा की शुरुआत उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर से की गई है, जिससे प्रदेश के धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं की आवक वर्षभर बनी रहेगी और स्थानीय जनता को सीधा लाभ मिलेगा। इसके अलावा, माँ पूर्णागिरि मंदिर में शीघ्र ही रोपवे की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और टनकपुर में शारदा रिवर फ्रंट का निर्माण किया जा रहा है।
बुनियादी ढांचे का होगा विकास
मुख्यमंत्री ने खटीमा बस अड्डे को शीघ्र तैयार करने और टनकपुर बस अड्डे को 200 करोड़ रुपये की लागत से आईएसबीटी के रूप में विकसित करने की घोषणा की। उन्होंने हनोल क्षेत्र के विकास के लिए 120 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत करने की जानकारी भी दी।
केदारनाथ धाम और मानसखण्ड योजना पर जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण के बाद हर साल 20 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिल रहा है। इसके अलावा, मानसखण्ड योजना के तहत कुमाऊँ के सभी मंदिरों को जोड़कर धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मेला समिति ने मुख्यमंत्री द्वारा मंदिर सौंदर्यीकरण के लिए पूर्व में दी गई एक करोड़ रुपये की धनराशि के लिए आभार व्यक्त किया। मंदिर समिति ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, मंदिर समिति अध्यक्ष गोपाल सिंह बिष्ट, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा सहित कई लोग उपस्थित रहे।
