Uttar Pradesh

सीएम ने दिया 15 सौ करोड़ का तोहफा, बोले… संतकबीरनगर में बनेगा बाबा तामेश्वरनाथ कॉरिडोर

संतकबीरनगर, 26 मई 2025:

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संत कबीरनगर जिले को 1,515 करोड़ लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। उन्होंने काशी विश्वनाथ तथा मां विन्ध्यवासिनी कारीडोर की तर्ज पर तामेश्वरनाथ धाम में तामेश्वरनाथ धाम कारीडोर विकसित करने की घोषणा की।

सोमवार को हुए समारोह में सीएम ने तमाम योजनाओं के लाभार्थियों को चेक व प्रमाण पत्र भी सौंपे। सीएम ने कहा कि नया उत्तर प्रदेश’ आज बिना किसी बाधा के अपने नागरिकों को सुरक्षा भी दे रहा है, समृद्धि के नए द्वार भी खोल रहा है। डबल इंजन की सरकार आपके साथ है। आपके स्वावलंबन के लिए, आपको समृद्धि के मार्ग पर आगे बढ़ाने के लिए तत्पर है। विरासत और विकास के जिस अद्भुत कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री चले हैं, आज वह भारत को वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान दिला रहा है। हमारा देश बदल चुका है, एक ‘नए भारत’ का हम दर्शन कर रहे हैं। जो बिना रुके, बिना डिगे, बिना झुके, अपनी विरासत और विकास की यात्रा को अनवरत आगे बढ़ा रहा है।

कॉरिडोर के लिए व्यवस्थित होगा पुनर्वास

बाबा तामेश्वरनाथ धाम की पौराणिकता का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि धाम को भी एक अच्छे कॉरिडोर के साथ जोड़ने की आवश्यकता है। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर शीघ्र ही भेजें। आज इस धाम को विश्वस्तर पर विकसित करने की आवश्यकता है। इसको व्यवस्थित करने की जरुरत है। इस कारीडोर को विकसित करने में धन की कोई कमी नहीं आड़े आएगी। प्रशासन यहां से किसी को भी उजाड़ने का काम न करे। यहां के लोगों को व्यवस्थित तरीके से पुनर्वासित करे।

हाउस अरेस्ट रहे काला झंडा दिखाने की धमकी देने वाले सपा नेता सुनील सिंह

संतकबीरनगर जिले में सीएम को काला झंडा दिखाने का एलान करने वाले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह को पुलिस ने कार्यक्रम से पहले ही हाउस अरेस्ट कर लिया । उनके बड़गो (खलीलाबाद) स्थित आवास पर पुलिस का पहरा लगा रहा। उन्होंने कहा कि यहां की शुगर मिल व कताई मिल चालू करने की मांग व अन्य समस्याओं के सम्बंध में विरोध दर्ज कराना चाहता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button