ProjectsUttar Pradesh

सीएम ने अलीगढ़ को दी 958 करोड़ की सौगात, कहा…कानून से खिलवाड़ करने वाले विकास के बैरियर

अलीगढ़, 5 अगस्त 2025 :

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अलीगढ़ के नुमाइश ग्राउंड में 958 करोड़ की 186 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने पूर्व सीएम स्व.कल्याण सिंह का जिक्र कर अलीगढ़ के विकास का जिक्र किया वहीं विपक्ष पर भी हमला बोला। सीएम ने कहा कि कानून से खिलवाड़ करने वाले लोग ही विकास के बैरियर हैं। इन्हें जनता अब पहचान चुकी है।

सीएम अपने अलीगढ़ दौरे में आईआईटी में बने हेलीपैड पर उतरे। यहां से वो कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की। बैठक में अलीगढ़, हाथरस, एटा और कासगंज से जनप्रतिनिधियों ने अपने सुझाव और समस्याएं रखीं। यहां से सीएम योगी नुमाइश ग्राउंड आये और मंच से परियोजनाएं सौंपीं। प्रदर्शनी का अवलोकन कर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं सहायता राशि का वितरण कर परिसर में पौधरोपण किया।

सीएम ने आजादी की वर्षगांठ का जिक्र करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के तहत सभी लोग
हर घर में, हर प्रतिष्ठान में, हर शिक्षण संस्थान में 13, 14, 15 अगस्त को भारत की आन, बान और शान के प्रतीक तिरंगा को लहराने का कार्य करें। इसके बाद सीएम ने स्वदेशी हस्तशिल्प और उत्पादों को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर दिया। कहा कि त्योहारों और पर्व पर स्वदेशी उपहारों का प्रयोग करें। अगर पैसा हमारे अपने कारीगरों और हस्तशिल्पियों के पास जाएगा, तो यह समृद्धि का आधार बनेगा। इसके विपरीत, यदि यह पैसा विदेशी हाथों में जाता है, तो इसका उपयोग आतंकवाद, धर्मांतरण और अराजकता जैसी गतिविधियों के लिए किया जा सकता है, जो भारत को अस्थिर करने का काम करेगा।

सीएम ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को याद करते हुए कहा कि बाबूजी कल्याण सिंह ने दशकों पहले ताला नगरी की स्थापना करके अलीगढ़ के ताला उद्योग को एक नई पहचान दी थी। आज अलीगढ़ में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजा महेन्द्र प्रताप सिंह के नाम पर राज्य विश्वविद्यालय बनकर तैयार हो गया है। यह विश्वविद्यालय आने वाले समय में अलीगढ़ की पहचान के साथ ही अलीगढ़ को एक नए उच्च शिक्षा केंद्र के रूप में विकसित करने में बड़ी भूमिका का निर्वहन करने वाला है। आज अलीगढ़ डिफेंस कॉरिडोर के लिए भी जाना जा रहा है और विश्वविद्यालय के लिए भी जाना जा रहा है। आज अलीगढ़ की अपनी नई पहचान बन रही है। कानून के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने की छूट नहीं मिलनी चाहिए। बेटी और व्यापारी की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों से सख्ती से निपटने की आवश्यकता है, क्योंकि यह लोग विकास के बैरियर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button