Uttar Pradesh

सीएम ने व्यापारियों को दिया ‘भामाशाह सम्मान’, कहा… ‘एक रहोगे तो नेक रहोगे’

लखनऊ, 28 जून 2025:

यूपी की राजधानी में शनिवार को भामाशाह की जयंती की पूर्व संध्या पर एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले व्यापारियों को सम्मानित किया। इस दौरान उनके निशाने पर पूर्व की सपा सरकार रही। सपा सरकार में बदहाल यूपी की दास्तां बताकर उन्होंने तीखे हमले किये और एक बार फिर से ‘बटोगे तो कटोगे एक रहोगे तो नेक रहोगे’ की बात कही।

हर वर्ष जयंती पर मनाया जाएगा व्यापारी कल्याण दिवस

कार्यक्रम में सीएम ने सर्वाधिक राजस्व कर देने वाले व्यापारियों को भामाशाह सम्मान देने के साथ ही समाज में विशेष योगदान देने वाले व्यापारियों का भी अभिनंदन किया। सीएम ने दानवीर भामाशाह के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के लिए प्रत्येक वर्ष 29 जून को ‘व्यापारी कल्याण दिवस’ आयोजित करने की बात भी कही। सीएम ने कहा कि आपको महाराणा प्रताप का स्मरण होगा तो भामाशाह का स्मरण अपने आप हो जाएगा। दोनों अलग नहीं है, एक दूसरे के पूरक हैं। जनजातियों ने भी स्वदेश और स्वाभिमान के महत्व को समझा था और वे महाराणा प्रताप के साथ खड़े रहे।

जाति के नाम पर बाटने वालों ने माफियाओं के लिए सत्ता को गिरवी रख दिया था

सीएम ने कहा कि गलत तरीके से धन का अर्जन नाश का कारण भी बनता है। आपने माफियाओं का नाश देखा होगा। जाति के नाम पर बांटने वाले लोगों ने माफियाओं के सामने सत्ता को गिरवी रख दिया था और इन्होंने वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया देकर प्रदेश की पूरी कानून व्यवस्था का सत्यानाश कर दिया था। ये वही लोग हैं, आज भी ये लोग घूमते हैं। क्योंकि पहले तो नौकरी के नाम पर वसूली करते थे, आज जब वसूली का धंधा बंद हो गया है तो यह लोग अब जाति के नाम पर बांटने का काम कर रहे हैं, जगह-जगह जा रहे हैं। मैं तो बार-बार इस बात को कहता हूं कि बंटोगे तो कटोगे और एक रहोगे तो नेक रहोगे।

यमराज टिकट काटता है तो इनके घड़ियाली आंसू निकलते हैं

मैंने बोला था कि अगर व्यापारी और बेटी की सुरक्षा में खतरा पैदा करोगे, तो दूसरे चौराहे पर यमराज इंतजार कर रहा होगा। उनका टिकट कटता है तो ये लोग चिल्लाने लगते है। उनके लिए घड़ियाली आंसू बहाते हैं। उन्होंने कहा कि 2016 में लखनऊ में व्यापारी की निर्मम हत्या हुई थी और सुलतानपुर में सर्राफा व्यवसायी को गोली मारी गई थी। उस समय की सरकार लुटेरों व बदमाशों को संरक्षण दे रही थी

अब यूपी में व्यापार करने से कोई नहीं हिचकता

आज हालात बदल चुके हैं। व्यापारियों की सुरक्षा और सम्मान सरकार की प्राथमिकता है। अब डबल इंजन की सरकार है। हमने यहां के परंपरागत उद्यम को प्रोत्साहित करने के लिए वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट की योजना चलाई, करोड़ों लोगों को रोजगार मिला, व्यापारियों को अपने प्रोडक्ट को एक प्लेटफार्म मिल गया और यह एक्सपोर्ट का एक केंद्र बन गया। आज दुनिया का कोई भी व्यापारी यूपी से व्यापार करने में नहीं हिचकता है। पहले यहां के व्यापारियों को सामान तक नहीं भेजा जाता था।

महापुरुषों ने देश के उत्थान में जाति नहीं देखी

मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद को शिकागो धर्म सम्मेलन में भेजने के लिए मैसूर के राजा चामराजेन्द्र वाडियार और खेतड़ी के राजा अजीत सिंह का नाम लिया। इसके साथ ही बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को विदेश पढ़ाई के लिए वडोदरा के राजा सैयाजीराव गायकवाड की स्कालरशिप का जिक्र करते हुए कहा कि इन महापुरुषों के सहयोग में जाति कहां थी। ये सहयोग सात्विक और सकारात्मक भाव से किया गया, जिसके परिणामस्वरूप विश्व को विवेकानंद और अंबेडकर जैसे रत्न मिले।

इन व्यापारियों को मिला सम्मान

रचना गर्ग, हेमंत शर्मा, मोहम्मद जावेद सिद्दिकी, अमित निगम, अशोक कुमार गुप्ता, नितेश अग्रवाल, प्रतीश कुमार, राजेश कुमार अग्रहरि, डॉ. मिथिलेश अग्रवाल, अरविंद चतुर्वेदी, अमित गुप्ता, पुष्पदंत जैन, दिनेश गोयल व साहिल गर्ग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button