नोएडा,8 मार्च 2025:
यूपी के सीएम ने नोएडा क्षेत्र के लिए शनिवार के दिन हाईटेक तोहफों की झड़ी लगा दी। इस दौरान उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट एआई सेंटर का लोकार्पण, शिलान्यास किया वहीं 1467 करोड़ की परियोजनाएं भी सौंपीं। इस दौरान उन्होंने समारोह में कहा कि प्रधानमंत्री के ‘डिजिटल इंडिया’ विजन को आगे बढ़ाते हुए नया उत्तर प्रदेश पिछले आठ वर्षों में डेटा सेंटर हब के रूप में उभरा है।

एआई सेंटर की स्थापना से शोध व विकास की नई संभावनाएं जगीं
सीएम ने कहा कि आज केवल नोएडा के लिए नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत के लिए आईटी सेक्टर के एक नए युग की शुरुआत हुई है। माइक्रोसॉफ्ट ने यह साबित किया है कि आज उत्तर प्रदेश निवेश के लिए सबसे बेहतरीन स्थान बनकर उभरा है। MAQ साफ्टवेयर के एआई इंजीनियरिंग सेंटर शोध और विकास की नई संभावनाओं को आगे बढ़ाएगा। इससे युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर भी प्राप्त होंगे।
उत्तर प्रदेश का युवा डिजिटली सशक्त हो, इसके लिए दो करोड़ युवाओं को हम लोग ‘स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना’ के अंतर्गत स्मार्टफोन/टैबलेट वितरण कर रहे हैं। इससे 50 लाख नौजवान अब तक लाभान्वित हो चुके हैं। अब उत्तर प्रदेश भारत के विकास केंद्र के नवीन परिसर का एक नया घर होगा।
महाकुंभ में एआई का हुआ भरपूर उपयोग
महाकुम्भ-2025 प्रयागराज एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का सबसे बड़ा केंद्र बनकर उभरा है। महाकुम्भ नगर में AI का भरपूर उपयोग किया गया।
इसके माध्यम से हम जान पाए कि 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुजन प्रयागराज आए और पावन त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर प्रफुल्लित होकर सुरक्षित अपने गंतव्य को वापस भी गए।
यूपी में मजबूत हुआ हेल्थ केयर सिस्टम
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में देश ने अनेक क्षेत्रों में विकास के नए प्रतिमान स्थापित किए हैं। उत्तर प्रदेश में अब तक 10 करोड़ लोगों को हम आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड’ उपलब्ध करा चुके हैं।
सरकार पूरे प्रदेश में प्रत्येक व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाओं की सहज सुलभता हेतु प्रतिबद्ध है। पिछले 8 वर्षों में सरकार ने प्रदेश के हेल्थ केयर सिस्टम को सशक्त करने का कार्य किया है। आजादी के बाद से वर्ष 2017 तक प्रदेश में केवल 12 मेडिकल कॉलेज बन पाए थे। आज सरकार के स्तर पर 40 मेडिकल कॉलेज हम लोगों ने पिछले 8 वर्षों में बनाए हैं। निजी क्षेत्र में 37 मेडिकल कॉलेज बनकर चालू हो चुके हैं। तीन मेडिकल कॉलेज पीपीपी मोड पर हैं।
सीएम ने इन कार्यक्रमों का किया उद्घाटन व शिलान्यास
- सिफी इन्फिनिट स्पेसेस लिमिटेड के उत्तर भारत के सबसे बड़े एआई सक्षम डेटा सेंटर का उद्घाटन
- माइक्रोसॉफ्ट कार्यालय के लिए भूमि पूजन
- एमएक्यू सॉफ्टवेयर के नए कार्यालय का लोकार्पण – शारदा केयर-हेल्थ सिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन
- वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण व 1467 करोड़ की 97 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
