Uttar Pradesh

सीएम ने गुरुद्वारा को सौंपे विकास कार्यों का तोहफा, कहा…गुरु परंपरा पर आस्था से आती है समृद्धि

हरेंद्र दुबे

गोरखपुर, 24 अगस्त 2025 :

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर जनपद स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, पैडलेगंज में पर्यटन विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर हुई सभा में सीएम ने कहा कि सिख बंधुओं की समृद्धि और प्रगति के पीछे गुरु परंपरा के प्रति उनकी अगाध निष्ठा है। जिन्होंने देश और सनातन धर्म के लिए अपने आपका बलिदान दिया हो, आज यह हम सबकी जिम्मेदारी बनती है हम भी सिख गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करें।

गुरुद्वारा में फीता काटकर और शिलापट का अनावरण कर सीएम ने गुरुद्वारा में हुए सुंदरीकरण के कार्यों का लोकार्पण किया। ‘जो बोले सो निहाल सत् श्री अकाल’ के जयघोष के बीच सिख समुदाय ने सीएम को तलवार भेंट की पगड़ी पहनाई। लख-लख बधाई के स्वर गूंजे। इसके बाद सीएम ने सभा मे कहा कि जब-जब सनातन धर्म पर संकट आया, तब-तब सिख गुरुजनों ने आगे बढ़कर अपना सर्वस्व बलिदान करने में कभी संकोच नहीं किया। गुरु नानक देव जी से लेकर गुरु गोबिंद सिंह महाराज तक एक ऐसी अनुपम और अटूट परंपरा, जिसने भारत और भारतीयता के लिए, सनातन धर्म के लिए बार-बार अपनी शहादत दी।

गुरुद्वारे का लंगर केवल सिख नहीं छकता है। कोई भी व्यक्ति आता है, उसका नाम व जाति नहीं पूछी जाती है। उसका चेहरा नहीं देखा जाता है। यह गुरुवाणी है, उसका पालन हर सिख आज भी करता है। इसका पालन हमें भी करना चाहिए। गौरवशाली इतिहास जिस सिख जाति का हो…अपने लिए नहीं, देश के लिए। अपने लिए नहीं, सनातन धर्म के लिए…जिन्होंने अपने आपका बलिदान दिया हो, आज यह हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button