
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 18 अप्रैल 2025:
सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी के गोरखपुर स्थित एम्स में आने वाले तीमारदारों व अन्य जरूरतमंदों के लिए 500 बेड के विश्राम सदन (रैन बसेरा) का शिलान्यास किया। सीएम कल भी यहां रहेंगे और 15 सौ करोड़ की 147 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
पॉवर कार्पोरेशन 44 करोड़ से बनायेगा 500 बेड का विश्राम सदन
शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्वी यूपी के सबसे बड़े रैन बसेरे की आधार शिला भूमि पूजन के बाद रखी। एम्स गोरखपुर में इसका निर्माण पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड करेगा। एम्स में इसका निर्माण कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत 44 करोड़ की लागत से किया जाएगा। भूमि पृजन समारोह में सीएम ने अपने सम्बोधन के दौरान बताया कि कैसे लखनऊ के एसजीपीजीआई के बाहर तीमारदारों का हाल देखकर इसके निर्माण का ख्याल आया। सीएम ने डॉक्टरों को भी उनकी जिम्मेदारी का एहसास कराया।
एसजीपीजीआई के बाहर रोड पर लेटे तीमारदारों को देखकर मिली प्रेरणा
सीएम ने कहा कि लगभग डेढ़ साल पूर्व वो लखनऊ में दौरे पर निकले थे। इसी दौरान एसजीपीजीआई के बाहर सड़कों पर लेटे हुए लोग दिखाई दिए। पूछा तो पता चला कि मरीजों के अटेंडेंट हैं। कोई व्यवस्था नहीं है मैंने पूछा जमीन है तो जवाब मिला जमीन है। इसी के बाद मैंने व्यवस्था की कवायद शुरू की। दूसरे दिन मुख्य सचिव व सलाहकार के साथ सभी अफसरों की बैठक बुलाई और इच्छा जताई कि मरीज के तीमारदारों के लिए केजीएमयू, बीएचयू और एम्स गोरखपुर में पेशेंट अटेंडेंट के लिए बड़े केंद्र होने चाहिए। सलाहकार अवनीश अवस्थी ने पॉवर और पेट्रोलियम मंत्रालय से बात की और बात बन गईं। आज इसी का परिणाम है ये विश्राम सदन।
पूर्वी यूपी का हब बने एम्स गोरखपुर, डॉक्टर रखे संवेदनाएं
2016 में एम्स गोरखपुर के रूप में रोपा गया बीज आज वटवृक्ष बनकर हजारों पीड़ितों को आरोग्यता के लक्ष्य को प्राप्त कर जीवनदान देने का केंद्र बन गया है। डॉक्टर के मन मे संवेदना हो तो गम्भीर मरीज की आधी बीमारी ऐसे ही दूर हो जाती है। अगर उसके पास संवेदना नहीं है तो वो डॉक्टर कहलाने का अधिकारी है या नहीं इस पर विचार जरूर होना चाहिए। गोरखपुर AIIMS पूर्वी उत्तर प्रदेश का हब बने। यहां से अन्य मेडिकल कॉलेजों को स्पोक के रूप में जोड़ते हुए टेली कंसल्टेशन की सुविधा उपलब्ध कराएं। जिससे दूरदराज बैठे सामान्य पेशेंट को कंसल्टेशन की सुविधा मिल सके। तकलीफ लेकर आने वाले मरीजों और जाड़ा गर्मी बरसात झेलने वाले उनके तीमारदारों के लिए हमें मानवीय होना ही होगा। पूर्व पीएम अटल जी ने वर्ष 2003 में दिल्ली से बाहर छह एम्स की घोषणा की थी और पीएम मोदी के कार्यकाल में 22 एम्स बने हैं। इन्ही में गोरखपुर शामिल है।
सीएम कल गोरखपुर को देंगे 1500 करोड़ रुपये की सौगात
सीएम शनिवार को गोरखपुर को करीब 1500 करोड़ रुपये की लागत वाली 147 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। वह 438 करोड़ 38 लाख 7 हजार रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और 1060 करोड़ 98 लाख 83 हजार रुपये की 95 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। यह समारोह मानबेला में होगा।