गाजीपुर, 24 मार्च 2025
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में शराब दुकानों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है। बिहार में शराबबंदी लागू होने के कारण सीमावर्ती जिले में बड़ी संख्या में शराब दुकानें खुल गई हैं, जो अब रिहायशी इलाकों में खुलने लगी हैं। खासकर जमानियां कोतवाली क्षेत्र के पटखौलियां मोहल्ले में शादी हॉल के पास एक नई शराब की कम्पोजिट दुकान खोलने के फैसले का विरोध तेज हो गया है। रविवार को दर्जनों महिलाओं और पुरुषों ने धरना-प्रदर्शन कर नारेबाजी की। यह पहला मौका नहीं है जब गाजीपुर में शराब दुकानों के खिलाफ विरोध हुआ है, इससे पहले भी कई इलाकों में लोग विरोध कर चुके हैं।
प्रदर्शन की सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह पुलिस बल और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू) के साथ मौके पर पहुंचे। कई घंटों तक चले धरने के बाद प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन थाना प्रभारी को सौंपा। इससे पहले, मगरखाई गांव में भी शराब दुकान खोलने के विरोध में महापंचायत बुलाई गई थी और ग्रामीणों ने अपनी जमीन या मकान किराए पर न देने का फैसला लिया था।
पटखौलियां मोहल्ले में हुए प्रदर्शन में पूर्व पालिका अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि यह घनी आबादी वाला क्षेत्र है, जहां स्कूल, कॉलेज, मंदिर और मस्जिद भी हैं। उन्होंने इसे गलत ठहराते हुए कहा कि वे जेल जाने के लिए भी तैयार हैं। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि शराब दुकान को तुरंत किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाए, और चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं होता है तो वे राजमार्ग जाम करेंगे और बड़ा आंदोलन करेंगे। पुलिस क्षेत्र में अतिरिक्त सतर्कता बरते हुए है।