गोरखपुर, 6 नवंबर 2024
यूपी के गोरखपुर जनपद के चिलवाताल थाना क्षेत्र के नकहा नंबर एक में मोती लॉन के पीछे अनिल गुप्ता नाम के एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसकी लाश को नाली में फेंक दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की लेकिन कातिलों का अभी सुराग नहीं लग सका है।
घटना की जानकारी बुधवार सुबह तब हुई जब स्थानीय लोग मोती लोन के पीछे गए थे। खून से सनी एक युवक की लाश को देखकर उन्होंने पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंच पुलिस ने छानबीन के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बीच मृतक की पहचान यादव टोला नकहा नंबर एक निवासी अनिल गुप्ता के रूप में हूई। अनिल गुप्ता की 3 वर्ष पूर्व शादी हुई थी, डेढ़ साल का बच्चा है। वह 6 भाइयों में चौथे नंबर पर था। परिजनों का कहना है कि अनिल की किसी से कोई रंजिश या दुश्मनी नहीं थी। उसकी बरगदवा में कपड़े की दुकान है। परिजनों से बातचीत करने के साथ पुलिस अन्य बिंदुओं पर तफ्तीश कर रही है।
