
गोरखपुर 15 मार्च 2025:
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ होली के एक दिन पहले ही गुरुवार से गोरखपुर जिले में हैं। धूमधाम से उत्सव मनाकर पर्व के दूसरे ही दिन उन्होंने जनता दर्शन लगाया। लोगों की समस्याओं से रूबरू होकर उनके शिकायती पत्र लिए और बच्चों को दुलारा। मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद अफसरों से शिकायतों पर फौरन कार्रवाई के निर्देश दिए।

होली का दूसरा दिन होने पर भी कई जिलों से गुहार लगाने आए फरियादी
गोरखनाथ मंदिर में सीएम ने शनिवार को जनता दर्शन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। होली का दूसरा दिन होने के बावजूद कई जिलों से लोग भारी संख्या में अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थी। महिलाओं की गोद मे बच्चे भी थे। तय समय पर सीएम पहुंचे और कुर्सियों पर बैठे लोगों से खड़े खड़े ही उनके शिकायती पत्र लिए और समस्या के सम्बंध में पूछा। सीएम ने अफसरों से प्राप्त शिकायती पत्रों पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा और फरियादियों को न्याय मिलने का भरोसा दिलाया। सीएम ने हमेशा की तरह बच्चों को दुलारा और चॉकलेट के पैकेट दिए वहीं कुछ बच्चों को अपने हाथ से ख़िलाया भी।






