National

दिल्ली एयरपोर्ट पर अव्यवस्था से नाराज़ हुए सीएम उमर अब्दुल्ला, फ्लाइट डायवर्जन पर जताई नाराज़गी

नई दिल्ली, 20 अप्रैल 2025:
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की फ्लाइट शनिवार देर रात दिल्ली एयरपोर्ट के बजाय जयपुर डायवर्ट किए जाने पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। इंडिगो की फ्लाइट को तकनीकी कारणों और मौसम की अनुकूलता न होने के चलते रूट बदलना पड़ा, लेकिन इस फैसले से सीएम उमर खासे नाराज़ दिखे। उन्होंने एयरपोर्ट प्रबंधन और फ्लाइट सेवा की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए।

उमर अब्दुल्ला ने देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा कि दिल्ली एयरपोर्ट एक “ब्लडी शिट शो” बन गया है। उन्होंने बताया कि जम्मू से उड़ान भरने के तीन घंटे बाद फ्लाइट को अचानक जयपुर डायवर्ट कर दिया गया और वह एक बजे रात को विमान की सीढ़ियों पर खड़े होकर ताजी हवा ले रहे थे। उन्होंने यह भी लिखा कि उन्हें नहीं पता कि दिल्ली के लिए उड़ान कब रवाना होगी।

इस मामले पर अब दिल्ली एयरपोर्ट ऑपरेटर DIAL (Delhi International Airport Limited) का बयान भी सामने आया है। डायल ने मुख्यमंत्री से हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है और कहा है कि रनवे अपग्रेडेशन कार्य और पूर्वी हवाओं की वजह से एयरपोर्ट की अस्थायी क्षमता कम हो गई है। सुरक्षा कारणों से फ्लाइट डायवर्ट करना मजबूरी थी।

इंडिगो एयरलाइंस की ओर से भी सफाई दी गई कि दिल्ली एयरपोर्ट पर असाधारण भीड़ और खराब मौसम के कारण जयपुर डायवर्जन का निर्णय लेना पड़ा। बताया गया कि फ्लाइट अंततः रात 2 बजे जयपुर से रवाना होकर दिल्ली पहुंची।

गौरतलब है कि हाल के दिनों में फ्लाइट सेवाओं को लेकर लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं—चाहे वह खराब सीट हो, स्टाफ का व्यवहार या बार-बार की जाने वाली फ्लाइट डायवर्जन। इससे पहले पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर जैसे लोग भी ऐसी समस्याओं की शिकायत कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button