आने वाले हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए जननायक जनता पार्टी (JJP) और आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) (ASP-K) के बीच गठबंधन हो गया है. माने दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर एक साथ आ गए हैं. दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है. JJP, 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और ASP 20 पर.
दुष्यंत चौटाला ने न्यूज़ एजेंसी ANI को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि चंद्रशेखर, मायावती की बहुजन समाज पार्टी से बेहतर सहयोगी होंगे. उन्होंने आज़ाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद रावण की तारीफ़ भी की थी और उन्हें ‘टीम मैन’ बताया था. तभी से सुगबुगाहट थी कि दोनों हाथ मिला सकते हैं.
इससे पहले आम आदमी पार्टी के भी इस गठबंधन में शामिल होने की खबरें थी, लेकिन अभी तक इस ख़बर पर पुख़्तगी की मुहर नहीं लगी है. कहा जा रहा है कि बात आगे नहीं बढ़ी और सीट बंटवारे पर पेच फंस गया.
नगीना सांसद चंद्रशेखर युवाओं के बीच लोकप्रिय हैं. मगर उनकी पार्टी का कोई जनाधार नहीं है. उनके पास ज़मीन तो है, मगर फसल काटने के लिए उन्हें जुताई भी करनी पड़ेगी, बुवाई भी और सिंचाई भी.