NationalUttar Pradesh

सीएम ने दी श्रद्धांजलि, बोले…डॉ.अम्बेडकर को समर्पित होगी जीरो पावर्टी योजना

लखनऊ 14 अप्रैल 2025:

यूपी की राजधानी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जयंती के अवसर पर डॉ.अम्बेडकर को डिप्टी सीएम व कई मंत्रियों के साथ श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गरीबी दूर करने के लिए लाई गई जीरो पावर्टी योजना बाबा साहब को समर्पित की जाएगी।

महामानव थे डॉ. भीमराव अम्बेडकर

डॉ. अम्बेडकर महासभा परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में सबसे पहले उन्होंने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माण में बाबा साहब के योगदान के लिए देशवासी सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहेंगे। बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर ऐसे महामानव थे जो एक गरीब घर में पैदा होकर, दुनिया की उच्चतम डिग्री हासिल करके वंचित अभावग्रस्त लोगों के लिए न्याय के पुरोधा के रूप में पूजनीय बन गए।

उनके सपनों को साकार कर रहे हैं पीएम

भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का जो सपना था उसे आजाद भारत में पहली बार अटल जी ने साकार करने का प्रयास किया और उसको एक नई गति देने का काम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। बाबा साहब के संकल्पों को पूर्ण करने हेतु डबल इंजन सरकार पूर्णतः प्रतिबद्ध है। कहीं भी गरीबी न रहे, कोई वंचित न रहने पाए, गरीब को सभी प्रकार की सुविधाओं से युक्त करने के लिए’जीरो पावर्टी योजना’ लाई गई है। हम लोग पहले चरण में ऐसे 14 से 15 लाख परिवारों को जोड़ने जा रहे हैं। यह योजना उत्तर प्रदेश में बाबा साहब के नाम पर जानी जाएगी। जिन्हें आज तक बहुत सारी सुविधाएं नहीं मिलीं, उन्हें डबल इंजन की सरकार उपलब्ध करवाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button