Lucknow City

सीएम ने डॉ.आंबेडकर को किया नमन, कहा…छत व बाउंड्रीवाल से सुरक्षित किये जायेंगे प्रतिमा स्थल

डॉ. आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर हजरतगंज स्थित प्रतिमास्थल पर आयोजित कार्यक्रम में दोनों डिप्टी सीएम व अन्य मंत्रियों के साथ श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम

लखनऊ, 6 दिसंबर 2025:

‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने
हजरतगंज स्थित आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि देकर नमन किया। इस मौके पर सीएम ने एलान किया अब प्रदेश में कोई आंबेडकर प्रतिमा असुरक्षित नहीं रहेगी। जहां भी प्रतिमा स्थल हैं वहां बाउंड्री बनेगी और प्रतिमा पर छत बनेगी।

दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक के साथ कार्यक्रम में मौजूद सीएम को आंबेडकर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी प्रसाद निर्मल ने सीएम योगी को डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा भेंट की। सीएम ने कहा कि बाबा साहब के विचार, सिद्धांत और दूरदृष्टि भारतीय लोकतंत्र की नींव हैं। समाज में व्याप्त विषमता, अन्याय और भेदभाव के विरुद्ध संघर्ष करते हुए समानता, स्वतंत्रता और बंधुता पर आधारित समाज के निर्माण का जो सपना बाबा साहब ने देखा था, वह आज भी हम सभी के लिए पथप्रदर्शक है।

सीएम ने कहा कि बाबा साहब ने फर्श से अर्श तक पहुंचने के लिए जो संघर्ष किया उसके प्रति हम हमेशा कृतज्ञ रहेंगे। न्याय, समता व बंधुता के उनके संदेश को पीएम ने अभियान के माध्यम से आगे बढ़ाया। बाबा साहब ने हमें खतरों के प्रति जागरूक भी किया था। 1923 में वंदे मातरम गाने से इनकार कर दिया था तब बाबा साहब ने कहा था कि जो भारत की धरती पर रहकर उसे पवित्र नहीं मानते उन्हें यहां रहने का अधिकार नहीं है। आज यहीं काम लोग कर रहे हैं। हम हर सफाई कर्मचारी को न्यूनतम मानदेय एक दो माह में उपलब्ध कराना शुरू कर देंगे। कोई अभावग्रस्त नहीं रहेगा। उत्तर प्रदेश में जहां भी बाबा साहब की मूर्तियां लगी हैं उन्हें क्षतिग्रस्त किया जाता है उसकी बाउंड्रीवाल बनेगी। मूर्तियां पर छत लगेगी।

aa
cm-tribute-dr-ambedkar-statue-site-safety

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि वोट मांगने लिए अखिलेश यादव अपनी फोटो बाबा साहब के बराबर में लगा रहे हैं। मैं कहना चाहता हूं 100-100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली। अखिलेश यादव ने दलितों के लिए कितना काम किया है यह सभी जानते हैं। बाबा साहब को लेकर मोदीजी ने जो काम किया उसे सभी जानते हैं।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- बाबा साहब न होते तो कांग्रेस किसी से वोट न मांगते।कांग्रेस बिना इलेक्शन के सरकार बना लेती। बाबा साहब ने ही वोट का अधिकार दिया। उस अधिकार का भी इन पार्टियों ने दुरुपयोग की। गलत तरीके से वोट ले रहे थे। अब उसका शुद्धीकरण हो रहा है। भाजपा विरोधी सभी राजनीतिक पार्टियां लुटेरी हैं। दलितों-वंचितों के नाम से जो भी केंद्र से पैसा आता था उसका 15 पैसा ही आपको पहुंचता था। ये बेईमान लोग 85 पैसा खा जाते थे। मोदीजी ने उसके लिए काम किया। अब पूरा पैसा सीधे जरूरतमंदों को मिल रहा है।

समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कहा हम बंटवारे की नहीं, एकसाथ लेकर चलने की बात करते हैं। हम कभी जातियों को बांटने की बात नहीं करते। बाबा भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस केवल माला पहनाने के लिए नहीं है। सामाजिक समानता की बात करने का दिन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button