
देहरादून, 30 जनवरी 2025:
दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड सदन से वर्चुअल बैठक कर प्रदेश के अधिकारियों को प्लास्टिक मुक्त उत्तराखंड, स्वच्छता और फिट इंडिया मूवमेंट को प्रभावी तरीके से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस अभियान को जनसहभागिता से व्यापक स्तर पर चलाया जाए।
मुख्यमंत्री ने प्लास्टिक मुक्त उत्तराखंड अभियान को और सशक्त बनाने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि राज्य का नैसर्गिक सौंदर्य और जैव विविधता बनाए रखने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। देवभूमि के धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर प्लास्टिक कचरा प्रबंधन के लिए प्लास्टिक बोतलों पर क्यूआर कोड लगाने की व्यवस्था की जाए, जिससे इस समस्या का समाधान हो सके।
स्वच्छता अभियान पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने और गीले-सूखे कचरे के अलगाव को लेकर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर स्वच्छता के कार्यों में तेजी लाई जाएगी। इसके अलावा सभी नगर निगमों में लीगेसी वेस्ट निपटान का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए गए। मुख्यमंत्री ने गंगा और उसकी सहायक नदियों की सफाई सुनिश्चित करने को कहा ताकि गंगा में स्वच्छ जल प्रवाहित हो।
फिट इंडिया मूवमेंट को गति देने के लिए मुख्यमंत्री ने स्कूलों और कॉलेजों में योग और व्यायाम की नियमित गतिविधियां सुनिश्चित करने को कहा। गांवों में ओपन जिम स्थापित करने की योजनाओं को तेजी से लागू करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने स्वास्थ्य परीक्षण और संतुलित आहार को बढ़ावा देने, मिलावटखोरी के खिलाफ सख्त अभियान चलाने और स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने पर भी जोर दिया।
बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, शहरी विकास सचिव शैलेश बगोली, नितेश झा, रविनाथ रमन, चंद्रेश यादव, विनय शंकर पांडेय, आर. राजेश कुमार, विजय जोगदंडे, नीतिका खंडेलवाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।