Uttar Pradesh

सीएम ने किए रामलला के दर्शन…संत रविदास मंदिर को सौंपा सत्संग भवन

अयोध्या, 10 मई 2025:

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या धाम में 115 लाख की लागत से प्राचीन संत रविदास मंदिर में सौंदर्यीकरण कार्य एवं सत्संग भवन का लोकार्पण किया। इससे पूर्व सीएम ने रामलला के दर्शन कर हनुमानगढ़ी पहुंचकर पूजा अर्चना की।

नई अयोध्या को निहार रही पूरी दुनिया

सीएम ने कहा कि आज से आठ वर्ष पहले अयोध्या के बारे में कोई सोचता भी नहीं था कि यहां 04 लेन की सड़कें बनेंगी, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनेगा पंचकोसी चौदह कोसी परिक्रमा का पथ भव्य रूप लेगा। आज एक नई अयोध्या के दर्शन हो रहे हैं। सीएम ने दीपोत्सव व रामनवमी के भव्य आयोजन का जिक्र करते हुए कहा कि तीनों लोकों में ये न्यारी नगरी बन गई है।

देश की पहली सोलर सिटी के रूप में मिली पहचान

देश और दुनिया को अयोध्या का पता पूछने की जरूरत नहीं पड़ती। सबकी नजरें अयोध्या पर रहतीं हैं। जिसके पास फुर्सत होती है वो अयोध्याधाम दर्शन करना चाहता है। अयोध्या सूर्यवंशी भगवान राम की जन्मभूमि होने के साथ-साथ देश की पहली सोलर सिटी के रूप में भी आज देश के अंदर अपनी एक नई पहचान बना रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button