लखनऊ, 5 मार्च 2025:
उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विधान परिषद में समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने सपा पर औरंगजेब को नायक मानने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी लोहिया के विचारों से कोसों दूर हो चुकी है।
औरंगजेब के मुद्दे पर विधान परिषद में बोले योगी
सीएम योगी ने कहा, “औरंगजेब भारत का इस्लामीकरण करने आया था और उसने भारत की आस्था पर प्रहार किया। वह एक क्रूर शासक था, जिसने अपने ही पिता को जेल भेज दिया। समाजवादी पार्टी ऐसे व्यक्ति को अपना नायक मानती है, यह निंदनीय है।” उन्होंने यह भी कहा कि मुसलमान भी अब औरंगजेब नाम नहीं रखते, क्योंकि वह एक क्रूर शासक था।
सपा से पूछा… आजमी को पार्टी से क्यों नहीं निकाला जाता
सीएम योगी ने सपा नेता अबू आजमी के बयान पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने समाजवादी पार्टी से सवाल किया कि अबू आजमी को पार्टी से क्यों नहीं निकाला जाता। उन्होंने कहा, “अबू आजमी को भारत में रहने का अधिकार नहीं है। अगर उन्हें यूपी भेज दो, तो हम उनका उपचार कर देंगे। सपा को इस पर जवाब देना चाहिए कि वे उन्हें पार्टी में क्यों बनाए हुए हैं?” मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद यूपी की सियासत में हलचल तेज हो गई है।