गोरखपुर, 4 अक्टूबर 2024:
हरेन्द्र दुबे,
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का खेल और खिलाड़ियों के प्रति प्रेम किसी से छिपा नहीं है। इस लगाव का एक खास उदाहरण देखने को मिला जब उन्होंने देश के सबसे कम उम्र के फीडे (विश्व शतरंज महासंघ) रेटेड खिलाड़ी कुशाग्र अग्रवाल के साथ शतरंज खेला। गोरखपुर निवासी कुशाग्र, जो केवल 5 साल 11 माह के हैं, ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री योगी ने कुशाग्र की प्रतिभा की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और आश्वासन दिया कि उनकी प्रतिभा को और निखारने में हर संभव मदद की जाएगी।
कुशाग्र अग्रवाल, जो यूकेजी के छात्र हैं, ने 4 साल की उम्र में शतरंज खेलना शुरू किया और एक साल के भीतर 1428 रैपिड फीडे रेटिंग हासिल कर ली। वह इस समय भारत के सबसे कम उम्र के फीडे-रेटेड खिलाड़ी हैं। कुशाग्र ने शतरंज का प्रारंभिक प्रशिक्षण अपनी बहन अविका से लिया, जो स्वयं भी एक कुशल शतरंज खिलाड़ी हैं। कुशाग्र अब तक पटना, बेंगलुरु, पुणे जैसी जगहों पर आयोजित कई अंतरराष्ट्रीय फीडे रेटेड प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पुरस्कार जीत चुके हैं।
गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशाग्र के साथ शतरंज के मोहरों की बारीकियों और शह-मात की रणनीतियों पर बातचीत की। मुख्यमंत्री ने कुशाग्र के साथ शतरंज खेलते हुए उनके उत्साह को बढ़ाया और कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार इस नन्ही प्रतिभा के विकास के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा, “कुशाग्र भविष्य में गोरखपुर और प्रदेश का नाम देश-विदेश में रोशन करेगा।”