
लखनऊ, 18 सितंबर 2025:
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नेक्स्ट जेन GST दरों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देशवासियों को दिया गया एक बड़ा दीपावली उपहार बताया। सीएम ने कहा कि इसका सर्वाधिक लाभ उत्तर प्रदेश को मिलेगा, विशेषकर हस्तशिल्पियों और कारीगरों को क्योंकि उनके उत्पादों पर अब सिर्फ 5 प्रतिशत GST लगेगा।
उन्होंने कहा कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में तीन सितंबर को लिए गए फैसले अब 22 सितंबर, यानी शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन से लागू हो जाएंगे। इससे उपभोक्ताओं, किसानों, कारोबारियों और आम परिवारों तक सभी को महंगाई से राहत और व्यापार को गति मिलेगी।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह जीएसटी में अब तक का सबसे बड़ा सुधार है। पहले 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत की चार दरें लागू थीं, लेकिन अब सिर्फ दो स्लैब– 5 और 18 प्रतिशत रहेंगे। 12 और 28 प्रतिशत की दरें खत्म कर दी गई हैं, जबकि कुछ विलासिता की वस्तुओं पर 40 प्रतिशत टैक्स यथावत रहेगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इससे घरेलू खर्चों में सीधी राहत मिलेगी। दूध, दही, पनीर, साबुन, शैम्पू, टूथपेस्ट, साइकिल और बच्चों के सामान पर सिर्फ 5 प्रतिशत या शून्य टैक्स लगेगा। इससे उपभोक्ता की क्रय क्षमता बढ़ेगी, खपत में वृद्धि होगी और बाजार में मांग बढ़ने से उत्पादन तेज होगा।
सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सिर्फ टैक्स सुधार नहीं, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई देने वाला व्यापक अभियान है।






