
गोरखपुर, 23 अगस्त 2025:
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखपुर को दो कल्याण मंडपम की सौगात दी। मानबेला और राप्तीसागर में बने इन कल्याण मंडपम का लोकार्पण करते हुए उन्होंने कहा कि अब आम लोग अपने बजट के अनुरूप मांगलिक कार्यक्रम कर सकेंगे। मानबेला में बने कल्याण मंडपम (कन्वेंशन सेंटर) का निर्माण मुख्यमंत्री की विधायक निधि से किया गया है।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने परोक्ष रूप से सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने कभी यूपी का विकास नहीं किया, उन्हें प्रदेश और गोरखपुर के विकास से पीड़ा हो रही है। वे विकास होता नहीं देख सकते। उन्होंने कहा कि गोरखपुर से विधायक होने के नाते उन्होंने अपनी विधायक निधि से इस कल्याण मंडपम की स्थापना की है। यहां मांगलिक कार्यक्रम 11, 15 और 25 हजार रुपये की फीस देकर किए जा सकते हैं। गोरखपुर विकास प्राधिकरण और नगर निगम अब तक 5 मंडपम बना चुके हैं।

योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए यह सब कार्यक्रम चला रहे हैं। हम कल्याण मंडपम सभी जिलों में बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों को सस्ते में पक्का मकान दिलाया जा रहा है। जिनके पास जमीन है उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना और जिनके पास जमीन नहीं है उन्हें प्राधिकरण मकान उपलब्ध करा रहे हैं। कम आय वालों को भी आवास मिल रहा है। यह नए भारत और नए उत्तर प्रदेश का नया गोरखपुर है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज गोरखपुर पहचान का मोहताज नहीं है। आज से 8 वर्ष पहले तक इंसेफ्लाइटिस से हजारों बच्चों की मौत हो जाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होता है। अब माफिया प्रदेश में नहीं हैं। बेटियां और माताएं अपनी सुरक्षा को लेकर खतरा महसूस नहीं करतीं। नौजवान रोजी-रोजगार के लिए भटकने से बच गए हैं। मुख्यमंत्री ने इस दौरान गोरखपुर विकास प्राधिकरण द्वारा प्रदान किए गए 10 लोगों को उनके मकान के कागज़ सौंपे।
बच्चों का अन्नप्राशन किया, दही खिलाया
महिला एवं बाल कल्याण विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने छोटे बच्चों का अन्नप्राशन किया, उनको टीका लगाया और पटका पहनाकर दही खिलाया। उन्होंने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी की। इस दौरान योगी बच्चों को दुलराते नजर आए।
इस अवसर पर गोरखपुर के मेयर डॉ. मंगलेश ने कहा कि कल्याण मंडपम देखकर सांसद रवि किशन बोले… लगता है दोबारा ब्याह करना पड़ेगा। सांसद रवि किशन ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार गोरखपुर सांस लेने लगा है। उन्होंने गोरखपुर के विकास को लेकर सीएम योगी की काफी तारीफ की।






