लखनऊ, 17 नवंबर 2025:
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर आयोजित ‘जनता दर्शन’ में एक बार फिर जनता से सीधे संवाद किया। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से पहुंचे दर्जनों लोगों की पीड़ा और परेशान सुनने के लिए योगी खुद उनके बीच पहुंचे। कुर्सियों पर बैठे हर फरियादी के पास जाकर उनकी बातें ध्यान से सुनीं और समाधान का भरोसा दिया।
जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि हर शिकायत का निस्तारण समयबद्ध, निष्पक्ष और पूरी तरह संतुष्टिपरक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शासन का उद्देश्य है कि कोई भी जरूरतमंद सरकारी योजनाओं या न्याय से वंचित न रहे।

गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए मदद मांगने आए लोगों को योगी ने भरोसा दिलाया कि पैसे की कमी किसी के इलाज में बाधा नहीं बनने दी जाएगी। भूमि कब्जे से जुड़ी शिकायतों पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सख्ती से निर्देश दिया कि दबंगई और जबरन कब्जे पर तुरंत व कठोर कार्रवाई की जाए।
जनता दर्शन का माहौल उस समय और भी आत्मीय हो गया जब अपने परिजनों के साथ आए बच्चों से मुख्यमंत्री ने बातचीत की। उन्हें दुलराया और चॉकलेट देकर आशीर्वाद भी दिया। योगी ने कहा कि सरकार हर नागरिक की समस्या के समाधान के लिए पूरी तरह संकल्पित है।






