गोरखपुर, 6 अप्रैल 2025:
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं के समाधान और पीड़ितों की मदद में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि लापरवाही पाई गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
लापरवाही मिलने पर अधिकारियों को दी कार्रवाई की चेतावनी
मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में पहुंचे करीब 200 लोगों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी स्तर पर जानबूझकर किसी मामले को लंबित रखा गया तो जिम्मेदार अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी।
सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि यदि किसी को प्रशासन का अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है, तो उसके कारणों का पता लगाया जाए और तत्काल समाधान सुनिश्चित किया जाए। खास तौर पर जमीन कब्जाने से जुड़ी शिकायतों पर विधि सम्मत कठोर कार्रवाई के निर्देश भी दिए।
इलाज के लिए त्वरित आर्थिक सहायता का आश्वासन
जनता दर्शन में बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग लेकर पहुंचे थे। इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि अस्पतालों से जल्द से जल्द इस्टीमेट बनवाकर शासन को भेजा जाए ताकि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सके। मुख्यमंत्री ने जनता को भरोसा दिलाया कि शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा।
बच्चों को दिया आशीर्वाद और चॉकलेट
जनता दर्शन में कई महिलाएं छोटे बच्चों को लेकर पहुंची थीं। मुख्यमंत्री योगी ने बच्चों को दुलार कर आशीर्वाद दिया और उन्हें चॉकलेट भी भेंट की।