Uttar Pradesh

सीएम योगी ने किया ग्रीन डाटा सेंटर का शिलान्यास, कहा…बिना रुके-बिना झुके बढ़ रहा ‘नया भारत’

गाजियाबाद, 26 जून 2025:

यूपी के गाजियाबाद स्थित सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (CEL) के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने हिस्सा लिया। सीएम ने यहां ग्रीन डाटा सेंटर (टियर ।।।) का भी शिलान्यास किया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के संकल्पों के साथ जुड़कर हमें ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करना है। उनके मार्गदर्शन से ही ‘नया भारत’ बिना रुके, बिना डिगे, बिना झुके अपनी विकास यात्रा को आगे बढ़ा रहा है।

शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। सीएम ने यहां एक सभा मे कहा कि डबल इंजन की सरकार ने जो कार्य प्रारंभ किए, आज उसका परिणाम है कि उत्तर प्रदेश के अंदर 6 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से उबारने व अर्थव्यवस्था और Per Capita Income ढाई गुना से अधिक बढ़ाने में मदद मिली है। मेड इन इंडिया अभियान का जिक्र करते हुए सीएम में कहा कि आकाश और ब्रह्मोस मिसाइल पाकिस्तान में टेस्टेड हैं और दुनिया के लिए ट्रस्टेड हैं।

8 वर्ष पहले जहां लोग यूपी में निवेश नहीं करना चाहते थे वर्तमान में हर कोई यहां निवेश करने के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में उद्यमियों ने यूपी में 50 लाख करोड़ का निवेश किया है। हम लोगों ने तय किया है कि वर्ष 2027 तक उत्तर प्रदेश 20,000 मेगावाट तक Renewable Power जनरेट करेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने सभी भारतीयों को 2047 का लक्ष्य दिया कि जब भारत आजादी का शताब्दी वर्ष मना रहा होगा, तब हम कैसा भारत चाहते हैं, भारत कैसा होगा। भारत लाचार भारत न हो, भारत दुनिया के सामने अभावग्रस्त न हो, भारत आत्मनिर्भर हो, विकसित भारत हो और विकसित भारत का रास्ता इस प्रकार के संस्थानों से होकर जाता है। सीईएल के अध्यक्ष चेतन प्रकाश जैन ने डाटा सेंटर की मॉडल को दिखाते हुए उसकी विशेषताओं और बारीकियों के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने परिसर में अशोक के पौधे का रोपण किया और उपकरण प्रदर्शनी का भी जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button