
गोरखपुर, 19 अप्रैल 2025:
गोरखपुर क्लब में अंबेडकर सम्मान अभियान के तहत आयोजित विचार गोष्ठी में शनिवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को आधुनिक भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों का शिल्पकार बताया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने अभाव और अपमान के बीच रास्ता बनाकर देश को समान अधिकार दिलाया।
सीएम योगी ने कहा कि सपा और कांग्रेस अनुसूचित जातियों का सिर्फ वोटबैंक के रूप में उपयोग करती है। इन दलों ने बाबा साहब के नाम से बने संस्थानों के नाम बदल दिए और छात्रवृत्तियां तक रोक दीं। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा-कांग्रेस देश में जातीय संघर्ष कराना चाहती है। उन्होंने कहा कि सपा नेता छत्रपति शिवाजी का अपमान करते हैं, जिन्ना का महिमामंडन करते हैं। देश को जातीय आधार पर बांटने की कोशिश करते हैं।
मतदान का अधिकार: भारत ने दी मिसाल
मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित देशों में अश्वेतों और महिलाओं को मताधिकार बहुत बाद में मिला, लेकिन भारत में 1952 के पहले ही चुनाव में एससी/एसटी, अति पिछड़े और महिलाओं को मताधिकार मिला, यह बाबा साहब की दूरदृष्टि का परिणाम है।
नेहरू नहीं चाहते थे बाबा साहब को मिले अहम पद
योगी ने कहा कि पं. नेहरू बाबा साहब को ड्राफ्टिंग कमेटी का अध्यक्ष नहीं बनाना चाहते थे। कांग्रेस ने उनके खिलाफ कई षड्यंत्र किए, लेकिन जनता का समर्थन और बाबा साहब की विद्वता उन्हें संविधान निर्माता बना गई।
कांग्रेस ने डॉ. अंबेडकर के रास्ते में डाली बाधाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि 1952 और 1954 के चुनावों में कांग्रेस ने बाबा साहब को हराने के लिए हर संभव कोशिश की। उनके निजी सहायक तक को चुनाव में उतार दिया गया। बावजूद इसके, बाबा साहब संसद में पहुंचे और देश को दिशा दी।
भाजपा ही करती है बाबा साहब के विचारों का सम्मान
सीएम योगी ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने 65 साल में वह कर दिखाया, जो अन्य लोग सदियों में नहीं कर पाए। कांग्रेस ने उनके स्मारक तक नहीं बनाए, जबकि भाजपा ने पंचतीर्थ की स्थापना की और 26 नवंबर को संविधान दिवस घोषित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और सपा सिर्फ वोट बैंक के लिए बाबा साहब का नाम लेती हैं, जबकि भाजपा उनके आदर्शों को आत्मसात करती है। उन्होंने बताया कि जब निजाम ने अत्याचार किया, तब बाबा साहब ने अनुसूचित जाति को साहस दिया, धर्म परिवर्तन से बचने की सलाह दी और सरदार पटेल ने निजाम से मुक्ति दिलाई।
सपा सरकार में भूख से मरते थे मुसहर, आज हर जरूरत पूरी
सीएम योगी ने आरोप लगाया कि सपा सरकार के समय मुसहर समाज भूख से मर रहा था, जबकि उनके राशन कार्ड पार्टी पदाधिकारियों के पास थे। आज हर गरीब को जमीन, मकान, राशन कार्ड और स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं।
स्मारक तोड़ने वालों को भाजपा ने दी थी चुनौती
मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा ने सत्ता में आते ही सामाजिक न्याय के प्रतीक स्मारकों को तोड़ने की बात कही थी। भाजपा ने तब दो-दो हाथ करने की चेतावनी दी थी, क्योंकि यह स्मारक समाज के नेतृत्व और संघर्ष के प्रतीक हैं।
मुख्यमंत्री ने अंत में समाज से जातीय विभाजन से बचने और एक भारत-श्रेष्ठ भारत के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ने की अपील की। कार्यक्रम में सांसद रवि किशन, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष देवेश श्रीवास्तव, पूर्व कुलपति प्रो. चंद्रशेखर सहित कई लोग उपस्थित रहे।







