गोरखपुर, 27 मई 2025:
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दूसरे दिन मंगलवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में आम लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
सीएम से मिलने के लिए सुबह 5 बजे से ही गोरखनाथ मंदिर परिसर में लोग पहुंचने लगे। सुरक्षा जांच के बाद करीब 250 लोग जनता दर्शन में पहुंचे। मुख्यमंत्री ने हर व्यक्ति के पास जाकर उनकी समस्याएं जानीं और सभी को समाधान का भरोसा दिलाया।
अवैध कब्जे पर सख्ती, इलाज के लिए मिलेगी मदद
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी व्यक्ति की जमीन पर अवैध कब्जा न हो। ऐसा हो रहा हो तो सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि इलाज के लिए पैसे की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। सरकार हर संभव मदद करेगी।
दिव्यांग पुजारी की गुहार, सीएम ने दिया भरोसा
कन्नौज जिले से आए दिव्यांग पुजारी गोपालदास ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर गांव में बजरंगबली मंदिर निर्माण में हो रही बाधाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुछ लोग निर्माण कार्य में अड़ंगा डाल रहे हैं। योगी ने मामले की जांच कराकर न्यायसंगत कार्रवाई का आश्वासन दिया। गोपालदास ने मुख्यमंत्री की धर्म और संस्कृति के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की और भरोसा जताया।
मुख्यमंत्री ने बच्चों को दिया आशीर्वाद
जनता दर्शन में उपस्थित मासूम बच्चों और युवतियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्नेहपूर्वक आशीर्वाद दिया और सभी से आत्मीय संवाद किया।