
लखनऊ, 6 अक्टूबर 2025 :
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में आम जनता से मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए लोगों ने अपनी समस्याएं मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि “किसी के चेहरे पर खुशी लाना ही ईश्वर की सच्ची सेवा है।”
मुख्यमंत्री सभी फरियादियों के पास एक-एक कर पहुंचे, उनकी बातें सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके मामलों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक जनसुनवाई प्रकरण को संवेदनशीलता और प्राथमिकता के साथ निर्धारित समय सीमा में निपटाया जाए ताकि किसी को अनावश्यक परेशानी न हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक पीड़ित व्यक्ति को खुशहाल बनाने की भावना से कार्य कर रही है। राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के सभी पात्र लोगों को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम के माध्यम से आमजन की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी निराकरण कराया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने फरियादियों के साथ आए बच्चों से भी मुलाकात की। उन्होंने बच्चों का हालचाल पूछा, उनके सिर पर हाथ फेरकर दुलार किया और अपनापन जताया। मुख्यमंत्री योगी ने सभी बच्चों को चॉकलेट और टॉफी दी तथा उन्हें मन लगाकर पढ़ने और खूब खेलने की सलाह भी दी।