Uttar Pradesh

CM योगी ने किए मां पांटेश्वरी के दर्शन-पूजन, बलरामपुर को दी 825 करोड़ की 124 परियोजनाओं की सौगात

बलरामपुर, 28 सितंबर 2025:

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर दौरे के दूसरे दिन रविवार को जिले को करीब 825 करोड़ रुपये की 124 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इससे पहले उन्होंने शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में मां पांटेश्वरी के दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया और परंपरा के अनुसार माता के चरण पखारे। इसके बाद आरती में शामिल होकर उन्होंने श्रद्धालुओं से बातचीत की।

सीएम ने गोशाला में जाकर गायों को चना, गुड़ और रोटियां खिलाकर गोसेवा भी की। मंदिर में मौजूद बच्चों से मिलकर उन्होंने उन्हें दुलार किया। उन्हें टॉफियां दीं और पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की प्रेरणा दी। इस दौरान मंदिर के महंत मिथिलेश नाथ योगी और गोरखपुर के कालीबाड़ी मंदिर के महंत रवींद्र दास भी मौजूद रहे।

मंदिर दर्शन के बाद मुख्यमंत्री धुधुलपुर पहुंचे, जहां उन्होंने सरकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके बाद जिले की करीब 825 करोड़ की लागत से तैयार 124 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button