
गोरखपुर, 23 जुलाई 2025:
यूपी के सीएम एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने
पावन सावन मास की कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि, सावन शिवरात्रि के शुभ अवसर पर बुधवार को गोरखपुर में अंधियारी बाग के प्राचीन मानसरोवर मंदिर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और आरोग्य की कामना की।
सीएम योगी ने देवाधिदेव महादेव को बेलपत्र, कमल पुष्प, दुर्वा सहित विभिन्न पूजन सामग्रियों से अर्पण कर जल, गोदुग्ध व गन्ने के रस से विधिवत रुद्राभिषेक किया। इस पूजन में गोरखनाथ मंदिर के विद्वान पुरोहितों ने शुक्ल यजुर्वेद संहिता की रुद्राष्टाध्यायी के मंत्रों से रुद्राभिषेक संपन्न कराया।
रुद्राभिषेक के उपरांत योगी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन व आरती कर अनुष्ठान की पूर्णाहुति दी। उन्होंने भगवान शिव से प्रदेशवासियों के आरोग्यमय, सुखमय, समृद्धमय और शांतिमय जीवन की मंगलकामना की। इस अवसर पर गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, सांसद रवि किशन, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह और एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।






