वाराणसी, 16 जून 2025:
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार शाम दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। उनका यह दौरा 24 जून को प्रस्तावित सेंट्रल जोनल काउंसिल की बैठक की तैयारियों की समीक्षा के उद्देश्य से अहम माना जा रहा है। यह बैठक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होगी, जिसमें उत्तराखंड, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी हिस्सा लेंगे।
सीएम योगी स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर और बाबा कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। रात को वे सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे। इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद वे शहर में जारी प्रमुख परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।
सीएम योगी मोहनसराय से लहरतारा तक बन रहे सिक्स लेन हाईवे, रेलवे ओवरब्रिज, चांदपुर से रिंग रोड तक बन रहे फोरलेन मार्ग और सेंट्रल जेल रोड पर बने ‘संगीत पथ’ की प्रगति का जायजा लेंगे। वाराणसी विकास प्राधिकरण ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।