संभल, 7 अगस्त 2025:
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को संभल जनपद के बहजोई में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस और सपा पर तीखा हमला किया। उन्होंने कांग्रेस और सपा पर संभल की उपेक्षा और दंगों में संलिप्तता का आरोप लगाते हुए कहा कि आजादी के बाद इन दलों ने सभंल को विकास से वंचित रखा। उन्होंने कहा कि जिन्होंने संभल के साथ पाप किया, उन्हें इसकी सजा मिलेगी। दंगाइयों के ऊपर बाबा महाकाल अब अपना वास्तविक असर दिखा रहे हैं।
“भारत की विरासत को कलंकित करने वालों को सिखाएंगे सबक”
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार बिना किसी भेदभाव के जन-जन को शासन की योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हम विकास भी करेंगे और लोक-कल्याण भी सुनिश्चित करेंगे। साथ ही भारत की विरासत को कलंकित करने वालों को सबक भी सिखाएंगे।
सीएम ने यह भी घोषणा की कि सभंल के 68 तीर्थों, 19 प्राचीन कूपों और परिक्रमा मार्ग का पुनरुद्धार डबल इंजन सरकार कराएगी। उन्होंने संभल को आस्था का प्रतीक बताते हुए इसके सर्वांगीण विकास का संकल्प दोहराया।
संभल को दी विकास परियोजनाओं की सौगात, ‘संभल संवाद एप’ किया लॉन्च
इससे पहले सीएम ने 659 करोड़ रुपये की लागत वाली 222 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ ही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र और किट भी वितरित किए। मुख्यमंत्री ने संभल में हाल ही में हुए उत्खनन के दौरान प्राप्त पुरातात्विक अवशेषों का निरीक्षण किया और ‘संभल संवाद एप’ का शुभारंभ करते हुए इसे जिले के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
इस अवसर पर राज्य मंत्री गुलाब देवी, राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं एमएलसी भूपेन्द्र सिंह चौधरी, एमएलसी सत्यपाल सिंह सैनी, डॉ. जयपाल सिंह ‘व्यस्त’, डॉ. हरी सिंह ढिल्लों, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अनामिका यादव सहित कई नेता व अधिकारी मौजूद रहे।
लोकार्पित प्रमुख परियोजनाएं
-जुनावई में जनपदीय ड्रग वेयर हाउस
-बबराला एवं चन्दौसी में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान
-मुरादाबाद-गवां-बुलंदशहर मार्ग पर दो लघु सेतु
-देवापुर में राजकीय महाविद्यालय
-नवीन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान
-जुनावई व चन्दौसी में 50 बेड का फील्ड हॉस्पिटल
-3 राजकीय विद्यालयों में 100-100 बेड के छात्रावास
-5 थानों में हॉस्टल, बैरक एवं विवेचना कक्ष
-30 ग्राम पंचायतों में पुस्तकालय की स्थापना
शिलान्यास की प्रमुख परियोजनाएं
-जिलाधिकारी कार्यालय एवं अनावासीय भवन
-मुरादाबाद-गवां-बुलंदशहर मार्ग का चौड़ीकरण
-हिंदुस्तान इंडस्ट्रियल प्लेज पार्क के लिए 4 लेन संपर्क मार्ग
-कई प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण, मरम्मत व नवीनीकरण
-बोली-अलीगढ़ रेलखंड पर उपरिगामी सेतु
-आनंदपुर में ग्रामीण स्टेडियम, बहजोई में स्पोर्ट्स स्टेडियम
-मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय (आनंदपुर)
-रिखाली आईटीआई में आधुनिक कार्यशाला
-144 ग्राम पंचायतों में विजिटल लाइब्रेरी की स्थापना