Lucknow City

CM योगी ने किया गुरु चरण यात्रा स्वागत, बोले… जहां गुरु महाराज के चरण पड़ें, वहां बसता रामराज्य

लखनऊ, 28 अक्टूबर 2025:

दिल्ली से आरंभ हुई श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज और माता साहिब कौर जी के पवित्र ‘जोड़े साहिब’ की चरण सुहावे गुरु चरन यात्रा लखनऊ पहुंची। मंगलवार को याहियागंज गुरुद्वारा में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया और इसे आगे रवाना भी किया।

स्वागत समारोह में सीएम योगी ने कहा कि “गुरुवाणी में लिखा है कि जहां गुरु महाराज के पावन चरण पड़ते हैं, वह स्थान रामराज्य की तरह पवित्र हो जाता है।” उन्होंने सिख गुरुओं के भारत की सनातन परंपरा में योगदान को “अविस्मरणीय और अभिनंदनीय” बताया।

सीएम ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी का स्वागत करते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री के विजन को आगे बढ़ा रहे हैं। इस यात्रा के माध्यम से गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वें शहीदी दिवस पर सबको जुड़ने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि “गुरु नानक देव जी से लेकर गुरु गोबिंद सिंह जी और उनके चारों साहिबजादों के बलिदान भारत को नई प्रेरणा प्रदान करते हैं।”

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह प्रदेश का सौभाग्य है कि गुरु चरण यात्रा के दौरान सभी को गुरु महाराज और गुरु साहिबान के पावन चरणों के दर्शन करने का अवसर प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य परमिंदर सिंह, त्रिलोचन सिंह, तथा याहियागंज गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य सेवादार डा. गुरमीत सिंह सहित बड़ी संख्या में सिख संगत उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button