
गोरखपुर, 4 दिसंबर 2024:
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं। परेशानी को समझा और उन्हें आश्वासन दिया कि घबराइए मत, हर शिकायत पर कार्रवाई होगी। भरोसा दिया कि हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराया जाएगा। इस दौरान मौजूद अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि हर पीड़ित व्यक्ति की समस्या का समय से निस्तारण कराएं।
गोरखपुर में 150 लोगों की सुनीं समस्याएं
जनता दर्शन के दौरान सीएम योगी ने करीब 150 लोगों से बारी-बारी मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं। उनका समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। जनता दर्शन में महिलाओं की संख्या अधिक रही। सभी फरियादियों को कुर्सियों पर बैठाया गया था। समस्याएं जानने के लिए उन तक मुख्यमंत्री खुद पहुंचे। एक-एक कर सबकी समस्याएं सुनीं। उन्हें भरोसा दिया कि सभी की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। सीएम ने अफसरों को निर्देश दिया कि किसी मामले में पीड़ित को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ा है तो इसकी जांच होगी। जिम्मेदारों की जवाबदेही तय की जाएगी।
‘किसी के इलाज में पैसों की कमी नहीं बनेगी बाधा’
कुछ लोग इलाज में मदद करने की गुहार लेकर पहुंचे थे। योगी ने उनसे कहा कि उपचार में धन की कमी बाधक नहीं होगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इलाज के लिए अस्पताल के इस्टीमेट की प्रक्रिया को पूर्ण कराकर शासन में भेजें। विवेकाधीन कोष से इलाज के लिए पैसा दिया जाएगा। उन्होंने हर पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनवाने की भी निर्देश दिया।






