
लखनऊ, 15 मार्च,2025:
यूपी के कई जिलों में होली पर्व के दिन सड़क हादसे हुए कोई रंग खेलकर घर लौट रहा था कोई नशे में अन्य वाहन से टकरा गया। यही नहीं नदी किनारे सेल्फी लेने व नहाने गए लोग भी डूब गए। इन हादसों में 16 जानें चलीं गई। हादसों की स्याही में खुशियों का त्योहार बेरंग हो गया और आंखों से आंसू बरस पड़े।
बाइक सवार चार लोगों ने गंवाई जान, भड़के ग्रामीणों ने फूंक डाली एसयूवी
अयोध्या: जिले के हैदरगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम चौरे बाजार की ओर जा रही एसयूवी ने रमवाकला अस्पताल के पास एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी। ठोकर मारने के बाद एसयूवी चालक ने तेज रफ्तार में भागने की कोशिश की तो वहां मौजूद लोग बाइक से पीछा करने लगे। भागने की कोशिश में ही एसयूवी ने दो अन्य बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इन बाइक पर सवार लोगों का हाल देख ग्रामीण भी भड़क गए और एसयूवी को आग के हवाले कर दिया। उधर ठोकर लगने से दोनों बाइक पर सवार सुल्तानपुर कूरेभार निवासी जेठू, हैदरगंज निवासी रामसजीवन, इंद्रजीत व रामकेवल में दम तोड़ दिया। दमकल ने एसयूवी में लगी आग बुझाई।

पोल से टकराई बाइक में लगी आग, दूर गिरे बाइक सवार दो युवकों में दम तोड़ा
सीतापुर: कोतवाली तालगांव क्षेत्र में लहरपुर बिसवां मार्ग पर बाइक पर सवार जितेंद्र अपने रिश्तेदार विनोद के साथ जा रहा था। न्यामुपुर गांव के पास उनकी बाइक सड़क किनारे विद्युत पोल से जा टकराई। टक्कर में बाइक सवार उछल कर दूर खंती में जा गिरे वहीं बाइक में आग लग गई। घायल जितेंद्र व विनोद ने दम तोड़ दिया।
पेड़ से टकराकर लगी आग में कार सवार दो लोग जिंदा जले
मुजफ्फरनगर: जिले के भोपा थाना क्षेत्र के भोकाहेड़ी-बसेड़ा मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में आग की लपटें उठने लगीं। अंदर बैठे दो लोगों को जान बचाने तक का मौका नहीं मिला। दोनों अंदर ही जिंदा जलकर खाक हो गए। पुलिस के मुताबिक मृतकों में दोनों की शिनाख्त युवक राजू और महिपाल के रूप में की गई है।
पेड़ से टकराई बाइक, चचेरे भाइयों की मौत
भदोही; कोइराना थाना क्षेत्र में कटराबाजार क्षेत्र के पास एक बाइक पेड़ से टकरा। बाइक सवार ओमप्रकाश व चचेरा भाई महेंद्र बइटहरा गांव से गोपालपुर जा रहे थे इसी दौरान रास्ते मे हादसा हो गया। बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण दोनों गम्भीर घायलों को बचाया नहीं जा सका।

ट्रक ने बाइक में मारी ठोकर, दो लोगों ने दम तोड़ा
सोनभद्र: सुकृत पुलिस चौकी के पास आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवार चचेरे भाइयों की जान ट्रक की ठोकर लगने से चली गई। मृतकों की शिनाख्त लोहरा निवासी संदीप चौहान (20) और विक्की (21) के रूप में की गई है। पुलिस ने ट्रक कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गंगा में डूबे पांच दोस्त, दो के शव मिले, तीन लापता
कानपुर: जाजमऊ क्षेत्र में गंगा किनारे बुढियाघाट पर पांच दोस्त होली खेलकर नहाने के लिए गए थे। इसमें यशोदा नगर निवासी शिवा शुक्ला और उसका दोस्त ज्ञानेंद्र गहरे पानी में जाकर नदी के वेग में बह गए। पुलिस ने खोजबीन के बाद ज्ञानेंद्र का शव निकाल लिया लेकिन शिवा का कुछ पता नहीं चला। शिवा पीएसी का जवान बताया गया है। वहीं कानपुर देहात क्षेत्र के मूसानगर में यमुना में होली खेलने के बाद नहाने गए खाले शहर निवासी जतिन, मनीष,सचिन और प्रिंस सभी डूबने लगे। इस दौरान लोगों ने सचिन को बचा लिया जबकि बाकी डूब गए। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से जतिन का शव खोज निकाला।
सरयू में डूबे दो किशोरों ने दम तोड़ा
बाराबंकी: टिकैतनगर थाना क्षेत्र में सरयू किनारे लोढ़ेमऊ घाट पर होली खेलने के बाद नहाने गए 15 साल के ऋषभ व 16 वर्षीय सौरभ की डूबकर मौत हो गई। ग्राम तेजईपुरवा निवासी दो किशोरों की एक साथ हुई मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया। होली की खुशियों वाले घर में चीख पुकार के बीच अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू हो गई।