Lucknow City

लखनऊ में ट्रांसजेंडर समुदाय की रंगारंग प्राइड परेड, सोनपरी बनी आकर्षण का केंद्र, गूंजी ये मांग…

लखनऊ में ट्रांसजेंडर समुदाय की रंगारंग प्राइड परेड

लखनऊ, 5 अक्टूबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ ने रविवार को एक अनोखा और रंगीन नजारा देखा। गोमतीनगर के अंबेडकर पार्क से 1090 चौराहे तक ट्रांसजेंडर समुदाय ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूमते हुए और इंद्रधनुषी झंडे लहराते हुए प्राइड परेड (गौरव यात्रा) निकाली। परेड के दौरान सोनपरी की ड्रेस में एक ट्रांसजेंडर के रैंप वॉक ने लोगों का दिल जीत लिया। उनकी प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया। राहगीरों ने गाड़ियां रोक कर इस रंगारंग जुलूस को देखा और तस्वीरें खींचीं।

यह परेड शिव ट्रांसजेंडर फाउंडेशन और ट्रांसजेंडर गौरव यात्रा समिति की ओर से आयोजित सालाना प्राइड परेड थी, जिसमें देशभर से ट्रांसजेंडर्स शामिल हुए। आयोजन की संयोजक प्रियंका रघुवंशी ने कहा कि हम चाहते हैं कि समाज हमें भी सामान्य लोगों की तरह स्वीकार करे और सम्मान दे। सरकार के वेलफेयर बोर्ड से अभी तक कोई लाभ नहीं मिला है।

परेड में मनकामेश्वर मंदिर की महंत दिव्यागिरी ने भी भाग लिया और कहा, “वह समय बीत गया जब किन्नर समाज को उपेक्षा की दृष्टि से देखा जाता था। अब समाज में इनकी स्वीकृति बढ़ रही है।” वहीं विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने भी समुदाय को आरक्षण और बड़े कल्याण आयोग की मांग का समर्थन किया।

यह परेड केवल रंगों और नृत्य का उत्सव नहीं थी, बल्कि बराबरी, सम्मान और अधिकारों की बुलंद आवाज भी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button