
लखनऊ, 29 मई 2025
यूपी की राजधानी लखनऊ की कमिश्नर डॉ रोशन जैकब ने गुरुवार को फोर लेन मार्गों के निर्माण का जायजा लिया। कमिश्नर ने निर्माण में आ रही बाधाओं के तहत सुल्तानपुर हाईवे पर अर्जुनगंज में मंदिर और अयोध्या हाइवे पर तिवारीगंज में मदरसे को शिफ्ट करने का मसला आसानी से हल करवा दिया। इसके लिए दोनों जगहों पर लोगों की सहमति मिल गई है।
सुल्तानपुर व अयोध्या हाईवे पर फोरलेन मार्ग निर्माण कार्य का जायजा लिया
गुरुवार को कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने लखनऊ में सुल्तानपुर व बाराबंकी सीमा से सटे इलाकों में फोर लेन वाले मार्गों के निर्माण कार्य का जायजा लिया।कमिश्नर ने अर्जुनगंज में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से कहा कि कार्यो को गुणवत्ता व मानक के अनुरूप समय के भीतर पूरा किया जाए। अधिकारियों में बताया कि सेतु निगम द्वारा 532 मीटर सड़क का कार्य किया जाना है। जो अक्टूबर माह तक पूर्ण करा लिया जायेगा। पीडब्ल्यूडी द्वारा 1.08 किलोमीटर 4 लेन का कार्य किया जा रहा है। ये कार्य माह जून तक पूरा कर लिया जाएगा।
अर्जुनगंज में विधि-विधान से होगी मंदिर की शिफ्टिंग
मंडलायुक्त ने कहा कि सड़क निर्माण में बाधा बन रही यूटिलिटी डेड पोल, बिजली पोल तत्काल मुख्य मार्ग से हटाकर पीछे शिफ्ट कर दें। पेड़ों की भी कटाई-छटाई भी करा दी जाए। यहां स्मार्ट सिटी से कैमरा लगवाने को लेकर नगर आयुक्त को निर्देश दिए। उन्होंने अर्जुनगंज में सड़क पर बने मंदिरों को भी हटाया जा रहा है और पूरी प्राण प्रतिष्ठा/पूजा के उपरांत अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है।

तिवारीगंज चौराहे पर मदरसा हटाने के लिए राजी हुए लोग
लखनऊ अयोध्या हाइवे पर स्थित तिवारीगंज चौराहे पर कमिश्नर ने मदरसे में मौजूद कार्यवाहक से बात की। उनसे कहा कि सर्विस लेन पर बने मदरसे को आपसी सहमति से हटा लिया जाये जिससे ट्रैफिक सुचारू चलता रहे और आवागमन बाधित न हो। वार्ता के बाद मदरसे में उपस्थित लोगों द्वारा सहमति प्रदान की गई। उन्होंने यह भी कहा कि यह सड़क किसी एक व्यक्ति विशेष की नहीं है, सभी लोगों के लिए है इसे हर कोई प्रयोग करता है ऐसे में सभी की ये जिम्मेदारी है कोई ट्रैफिक जाम या कोई अन्य बाधा न पैदा हो।






