लखनऊ, 17 जून 2025:
यूपी की राजधानी में आम व जैविक कृषि उत्पादकों को प्रीमियम मार्केट तक पहुंच बनाने के लिए मंगलवार को एक अहम बैठक हुई। कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब की मौजूदगी में होटल-रेस्टोरेंट एसोसिएशन व आम और कृषि उत्पादक संगठनों के साथ हुई इस बैठक में कॉमन प्लेटफार्म बनाने पर चर्चा हुई। सभी ने एक दूसरे के सहयोग का वादा किया।
राजधानी में कानपुर रोड जुनाबगंज स्थित एक होटल में हुई इस बैठक में 25 से अधिक कृषि उत्पादक संगठनों और 50 से अधिक होटल मालिकों ने हिस्सा लिया। मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने होटल मालिकों और कृषि उत्पादक संगठनों का कॉमन प्लेटफार्म बनने से होने वाले फायदों पर चर्चा करते हुए कहा कि उत्पादकों की प्रीमियम मार्केट तक पहुंच बनने से इनकी साख बढ़ेगी और आर्थिक पक्ष भी मजबूत होगा।
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकित जयसवाल ने कृषि उत्पादकों को प्रीमियम मार्केट उपलब्ध कराने में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। उपनिदेशक उद्यान लखनऊ मण्डल ने बताया कि बिना कीटनाशक के भी खेती कर उत्कृष्ट गुणवत्ता के उत्पाद भी तैयार किए जा सकते हैं।
मुख्य उद्यान विशेषज्ञ डॉ. केएम चौधरी द्वारा लखनऊ में उत्पादित होने वाली आम की सभी किस्मों के बारे में जानकारी दी गई। मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन ने आम के साथ-साथ जैविक उत्पादों को भी इस कामन प्लेटफार्म से जोड़ने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट गुणवत्ता के आम और उसके जैविक उत्पादन से संबंधित उपकरणों का स्टॉल भी लगाया गया था।