
संतोष देव गिरि
मिर्ज़ापुर, 25 जुलाई 2025:
यूपी के विख्यात देवी धाम विंध्याचल मंदिर में हाल के दिनों में लेनदेन आदि विवाद में लिप्त मिले आठ पंडों को पंडा समाज की कमेटी ने 15 दिन के लिए निष्कासित कर दिया है। निष्कासित पंडा मंदिर परिसर में सक्रिय नहीं रहेंगे।
शुक्रवार को श्री विंध्य पंडा समाज की बैठक में ये निर्णय लिया गया। समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने बताया कि गत 4 जुलाई को मारपीट की घटना हुई थी। समाज ने एक कमेटी गठित कर इसकी जांच कराई थी। जांच रिपोर्ट के बाद एक पक्ष से तीन दूसरे पक्ष के दो पंडों को निष्कासित किया गया है। इसके अलावा एक दिन पूर्व हुए एक अन्य विवाद में तीन अन्य पंडों को 15 दिन के लिए निष्कासित किया गया है।
श्री विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने कहा है कि यदि मंदिर परिसर में कोई भी सदस्य गलत आचरण करेगा तो उसके खिलाफ गंभीर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मां के धाम में दूर-दूर से हजारों की संख्या में भक्त गण आते हैं जिनकी अटूट आस्था और विश्वास यहां से जुड़ी हुई है। ऐसे में यहां ऐसा कोई भी कार्य न हो जिससे उन भक्तों की आस्था आहत हो और यहां की छवि खराब हो।






