
सुल्तानपुर,13 दिसम्बर 2024:
उत्तर प्रदेश के जिला सुल्तानपुर में रविवार को एलएनटी कंपनी के कलेक्शन एजेंट की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मात्र ₹3,650 की बकाया किश्त के कारण एक ई-रिक्शा चालक ने कंपनी एजेंट की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने चार दिन के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जांच में सामने आया कि दोस्तपुर थाना क्षेत्र के पलिया गोलपुर निवासी प्रीयेश पांडेय उर्फ पिंकू ने करीब 15 महीने पहले एलएनटी कंपनी से ₹68,000 का लोन लिया था। आर्थिक तंगी के चलते अंतिम किश्त जमा न कर पाने पर कलेक्शन एजेंट सूरज पांडेय द्वारा प्रताड़ित किए जाने से क्षुब्ध होकर उसने यह जघन्य अपराध किया।
पुलिस के अनुसार, घटना वाले दिन शाम 5 बजे से 7 बजे के बीच आरोपी ने मृतक को 22 बार फोन किया। भुगतान के बहाने बुलाकर लोहे की सरिया से एजेंट के सिर पर प्राणघातक वार कर दिया। विचित्र बात यह है कि मृतक के पास मौजूद ₹77,000 को आरोपी ने हाथ तक नहीं लगाया।
सोमवार की सुबह देवरपुर के पास मिले शव के चेहरे को कुचला गया था और सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। मृतक का मोबाइल अरहर के खेत से बरामद हुआ, जबकि घटनास्थल से चार्जर, पॉवर बैंक और बाइक की चाबी मिली।
तीन बच्चों का पिता प्रीयेश सरैया-कादीपुर मार्ग पर ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। मृतक के पिता गुलाब शुक्ला की शिकायत पर दर्ज मामले में पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
यह घटना वित्तीय दबाव और हिंसा के बीच के खतरनाक रिश्ते को उजागर करती है। हालांकि पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने पीड़ित परिवार को न्याय की उम्मीद दी है।