
मयंक चावला
आगरा, 9 सितंबर 2025 :
यूपी की आगरा पुलिस ने CEIR पोर्टल (Central Equipment Identity Register) पर दर्ज कराई गई चोरी व गुम होने की शिकायतों पर अलर्ट होकर 296 मोबाइल खोज निकाले। इनके मालिकों को मोबाइल मिलने की सूचना दी। मालिक आए और अपना मोबाइल देखकर चहक उठे। बरामद मोबाइल सेटों की कीमत लगभग 44 लाख बताई गई है।

दरअसल CEIR पोर्टल पर किसी भी मोबाइल गुम होने की सूचना दर्ज होने पर सम्बंधित थानों को अलर्ट मिल जाता है। बीते लगभग तीन महीनों में दर्ज हुई शिकायतों पर खोजबीन कर रही आगरा पुलिस की सर्विलांस टीम व एसओजी ने मिलकर 296 मोबाइल खोज निकाले। खोया पाया सेल के अंतर्गत चलाए गए इस अभियान में बरामद मोबाइल के बारे में दर्ज शिकायतों के आधार पर उनके मालिकों को सूचना दी गई।
डीसीपी सिटी सोनम कुमार के ऑफिस आए मालिकों को जब मोबाइल लौटाए गए तो उनके चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। कई लोग अपने जरूरी डेटा और यादों से भरे फोन वापस पाकर भावुक हो गए। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि जिनका मोबाइल खो जाता है वे तुरंत CEIR पोर्टल पर फोन ब्लॉक कर सकते हैं। वहीं बरामद होने पर उसी पोर्टल से अनब्लॉक कर फोन वापस इस्तेमाल में लाया जा सकता है।






