
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 14 सितंबर 2025 :
यूपी की गोरखपुर पुलिस ने CEIR पोर्टल (Central Equipment Identity Register) पर दर्ज कराई गई चोरी व गुम होने की शिकायतों पर अलर्ट होकर 753 मोबाइल खोज निकाले। इनके मालिकों को मोबाइल मिलने की सूचना दी। पुलिस लाइन में मालिक आए और डीआईजी एस चेन्नप्पा व एसएसपी राजकरण नय्यर से अपना मोबाइल पाकर चहक उठे। बरामद मोबाइल सेटों की कीमत लगभग सवा करोड़ बताई गई है।

दरअसल CEIR पोर्टल पर किसी भी मोबाइल गुम होने की सूचना दर्ज होने पर सम्बंधित थानों को अलर्ट मिल जाता है। बीते कई महीनों में दर्ज हुई शिकायतों पर खोजबीन कर रही पुलिस की टीमों ने सीसीटीएनएस से मिलकर 753 मोबाइल खोज निकाले। इस अभियान में बरामद मोबाइल के बारे में दर्ज शिकायतों के आधार पर उनके मालिकों को सूचना देकर पुलिस लाइन बुलाया गया।
पुलिस लाइन आए मालिकों को जब उनके मोबाइल लौटाए गए तो उनके चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। एसएसपी राजकरण नय्यर ने बताया कि मोबाइल संभाल कर रखें। इसके बावजूद वो खो जाता है तो पुलिस उसे बरामद करेगी। आज वापस लौटाए गए 753 मोबाइल सेट की कीमत लगभग 1 करोड़ 24 लाख आंकी गई है। इस मौके पर एसपी सिटी अभिनव त्यागी आदि अफसर मौजूद रहे।





