Uttar Pradesh

कांग्रेस: शीर्ष नेताओं के सामने समीक्षा बैठक में भिड़े कांग्रेसी, जिलाध्यक्ष के खिलाफ प्रदर्शन

हरेंद्र दुबे

गोरखपुर, 20 जुलाई 2025:

यूपी के गोरखपुर जिले में कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत जोनल समीक्षा व कार्यशाला के आयोजन में बवाल खड़ा हो गया। बैठक में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे व प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मौजूद रहे। इस दौरान पार्टी से निष्कासन व अभद्रता की शिकायत लेकर आए पूर्व पदाधिकारियों की पिटाई कर दी गई। इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर प्रदर्शन किया। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पीड़ित नेताओं ने प्रदेश प्रभारी को एक ज्ञापन भी सौंपा है।

दरअसल कांग्रेस ने संगठन सृजन अभियान के तहत
पूर्वांचल जोन की कार्यशाला व समीक्षा के लिए गोरखपुर मुख्यालय पर एक निजी लॉन में एक बैठक बुलाई थी। इसमें भाग लेने के लिए देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, मऊ, आजमगढ़ और बलिया के जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष तथा अन्य पदाधिकारी पहुंचे। वहीं राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे व प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आदि वरिष्ठ नेता भी आये।

बैठक शुरू हुई तो कुछ दिन पूर्व पार्टी से निष्कासित किये गए ब्लाक अध्यक्ष सच्चिदानंद त्रिपाठी व कई लोग वरिष्ठ नेताओं के पास जाकर अपनी बात रखने की कोशिश की। बताया गया कि इसी दौरान जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी के इशारे पर सबकी पिटाई कर दी गई। इसके बाद लॉन के बाहर नारेबाजी व प्रदर्शन शुरू हो गया। सच्चिदानंद तिवारी ने कहा कि 10 जुलाई को कार्यालय पर बुलाकर मेरे साथ मारपीट की गई थी। उसी के विरोध में मैं मिलना चाहता था लेकिन जिलाध्यक्ष व उनके समर्थकों ने मारपीट कर भगा दिया गया।

आरोप लगाया कि कांग्रेस में भाजपा के स्लीपर सेल बैठे हैं। सच्चिदानंद तिवारी के समर्थन में बड़हलगंज के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अवधेश मणि तिवारी, साहिल विक्रम तिवारी, गोला के पूर्व नगर अध्यक्ष सुभाष चंद्र दास, गगहा के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष जीत बंधन प्रसाद, बेलघाट के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सुखराम यादव ने भी हमला करने का आरोप लगाया है। पीड़ितों ने बाद में प्रदेश प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। इस हंगामे के दौरान समीक्षा बैठक में खलल जरूर पहुंचा लेकिन वरिष्ठ नेता उठकर एक कमरे में चले गए और कुछ देर बाद फिर बैठक शुरू हुई। मौके पर हंगामा की सूचना पाकर पुलिस भी पहुंची तो कांग्रेस नेताओं ने जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button