पटना, 30 जून 2025
बिहार में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपनी कमर कस ली है। इसी के चलते अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कुल 58 चुनाव पर्यवेक्षकों की नियुक्ति का आदेश जारी किया है।
पर्यवेक्षकों की सूची में रिटायर्ड विंग कमांडर अनुमा आचार्य, अली मेहंदी, अशोक चंदा, मनोज यादव, नदीम जावेद, शोएब खान समेत अन्य शामिल हैं। बिहार में पिछले विधानसभा चुनाव में आरजेडी ने कुल 243 सीटों में से 144 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 75 सीटों पर जीत हासिल की थी।
कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 19 सीटों पर जीत हासिल की थी। महागठबंधन में शामिल सीपीआई (एमएल) और अन्य सहयोगी दलों ने 19 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ा था और 12 सीटों पर जीत हासिल की थी। बिहार विधानसभा चुनाव इस साल अक्टूबर या नवंबर में होने की संभावना है, ऐसे में कांग्रेस पार्टी चुनाव अभियान को जोरदार तरीके से आगे बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है।