बिहार, 22 अक्टूबर, 2024
मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की अगुआई में हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकाली गई। मालुम हो कि गिरिराज सिंह और स्वामी दीपांकर महाराज ने सर्व प्रथम स्थानीय भूतनाथ गौशाला मंदिर परिसर में विधिवत पूजा अर्चना की उसके बाद गाजे बाजे के साथ यात्रा निकाली गई। आयोजित यात्रा शहर के कल टैक्स चौक,धर्मशाला रोड होते हुए गांधी चौक पहुंच कर समाप्त हुआ । इस दौरान पारम्परिक वेशभूषा में महिलाए माथे पर कलश ले कर यात्रा में आगे आगे चल रही थी ।यात्रा में शामिल संगठन के कार्यकर्ता जय श्री राम ,भारत माता की जय ,वंदे मातरम नारा लगाते दिखे।वही सभा को करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि कश्मीर जैसे हालात किशनगंज में कुछ लोग पैदा करना चाहते है लेकिन हम किशनगंज छोड़ कर कहाँ जायेंगे। उन्होंने कहा कि 1947 में जब देश का बंटवारा हुआ उस समय बाबा साहब आंबेडकर ने कहा था कि सारे मुसलमानो को पाकिस्तान भेज दो और हिंदुओं को हिंदुस्तान ले आओ ।लेकिन नेहरू ने ऐसा नहीं किया जिसका खामियाजा आज उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्णिया, अररिया ,किशनगंज, कटिहार में हर दिन लव जिहाद हो रहा है और हमारी बेटियों को बहला फुसला कर लोग ले जा रहे है इसका प्रतिकार करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि रविवार के बजाय शुक्रवार को सरकारी स्कूल बंद कर सिमांचल में शरीयत कानून लागू करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आज किशनगंज में हिन्दू अल्पसंख्यक हो गए है, उन्हें लुंगी पहनने और बधना रखने पर मजबूर किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि ईसाई मिशनरी भी धर्मांतरण कर रहे है लेकिन सभी लोग सुन ले कि इसका प्रतिकार किया जाएगा ।वही उन्होंने उपस्थित लोगों से जाति को त्याग कर हिंदू बनने की अपील की। वही दीपांकर महाराज ने कहा कि अगर किसी एक के साथ समस्या हो तो चट्टान की तरह सभी हिन्दुओं को एक जुट होना हुआ तभी ये रुकेंगे। इस मौके पर भाजपा नेता हरिराम अग्रवाल,सुशांत गोप,मनोज गट्टानी,सुनील तिवारी, वरुण सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे।