अयोध्या, 17 फरवरी 2025:
कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य और वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने रविवार को अयोध्या पहुंचकर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन किए। उनके इस दौरे ने राजनीतिक और धार्मिक हलकों में चर्चा को जन्म दिया, क्योंकि अयोध्या विवाद में कांग्रेस के कई नेताओं, विशेष रूप से वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने पहले मंदिर निर्माण के विरोध में कानूनी पैरवी की थी।
राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने किया स्वागत
राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सिंघवी के दर्शन के लिए विशेष व्यवस्थाएं कीं और उनका स्वागत किया। हनुमानगढ़ी में पूजा-अर्चना करने के साथ वे सरयू तट पर भी पहुंचे। सिंघवी प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के बाद अयोध्या आए थे। विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा के मुताबिक रामलला के दरबार में जो भी आता है, उसका स्वागत है। श्रीराम सबके थे, सबके हैं और सबके रहेंगे। एक दिन कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को भी रामलला के दरबार में आकर माथा टेकना होगा, क्योंकि यही देश की भावना है।