Bihar

बिहार में अलग चुनाव लड़ेगी कांग्रेस ! नए प्रदेश प्रभारी के बयान से मची खलबली

पटना, 24 फरवरी 2025

क्या कांग्रेस पार्टी बिहार में वाकई में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है? कम से कम बिहार कांग्रेस के नये प्रभारी के बयान से तो इसी बात की भनक मिल रही है। नये कांग्रेस प्रभारी के बयान से राज्य की राजनीति में खलबली मच गयी है।

दरअसल दो-तीन दिन के अंतराल के फिर बिहार पहुंचे बिहार कांग्रेस के नये प्रभारी कृष्णा अल्लवरू ने एक बयान देकर राज्य की राजनीति में हलचल मचा दिया है। सोमवार को बिहार पहुंचे कृष्ण अल्लवरू से जब मीडिया ने यह सवाल किया कि क्या कांग्रेस हाल ही में संपन्न हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव की तरह अकेले चुनाव लडने की तैयारी कर रही है? अल्लवरू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मजबूत है। अभी तो चर्चा चल रही है। लोगों से मिलकर रणनीति बनाएंगे।

बता दें कि अल्लवरू चार दिनों के दौरे पर बिहार आये हुए हैं। इस दौरान वह राज्य के विभिन्न जिलों में दौरा करेंगे तो कांग्रेस के जिला स्तरीय नेताओं के साथ ही कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सकते हैं। साेमवार को राजधानी के सदाकत आश्रम स्थित प्रदेश कांग्रेस ऑफिस में पटना जिले के सभी कांग्रेस नेताओं की अहम बैठक भी बुलायी गयी।

ज्ञात हो कि राज्य की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से यह चर्चा जोरों पर है कि मनमाफिक सीट नहीं मिलने की स्थिति में कांग्रेस पार्टी इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अकेले लड सकती है। हालांकि यह भी खबरें आ रही थी कि कांग्रेस पार्टी पिछली बार लडी 70 सीटों से ज्यादा पर चुनाव लडने का मन बना रही है। हालांकि इस दौरान कांग्रेस पार्टी की तरफ से यह भी प्रतिक्रिया आती रही है कि पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लडेगी, इसका फैसला शीर्ष नेतृत्व लेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button