सीतापुर, 14 जनवरी 2026:
उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के खैराबाद थाना क्षेत्र में आज दोपहर NH-30 उस वक्त दहशत का गवाह बन गया, जब एक तेज रफ्तार कंटेनर ने मछरेहटा चुंगी के पास पहले एक बाइक को टक्कर मारी और फिर लगातार तीन कारों को कुचलते हुए आगे निकल गया। अचानक हुए इस हादसे से सडक पर अफरा तफरी मच गई और यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
तेज रफ्तार और नशे में ड्राइविंग की आशंका
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक कंटेनर बहुत तेज गति में था और चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। स्थानीय लोगों का आरोप है कि चालक शराब के नशे में था, इसी वजह से उसने सामने चल रहे वाहनों को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कंटेनर काफी दूरी तक घिसटता हुआ जाकर रुका।
बाइक सवार महिला ने तोडा दम
इस भयानक हादसे में बाइक पर सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृत महिला की पहचान रेनू शुक्ला (पत्नी वीरेंद्र शुक्ला), निवासी ग्राम बडेलिया, थाना मानपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

जिला सूचना अधिकारी भी घायल
इस सडक दुर्घटना में कुल चार लोग घायल हुए हैं। इनमें एक कार में सवार जिला सूचना अधिकारी विपिन कुमार भी शामिल हैं। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। बाद में क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर सडक पर यातायात बहाल कराया गया।
ड्राइवर हिरासत में, मेडिकल जांच जारी
हादसे के बाद पुलिस ने कंटेनर चालक को मौके से हिरासत में ले लिया। चालक का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है ताकि शराब पीने की पुष्टि हो सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्थानीय लोगों ने NH-30 पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार पर रोक लगाने की मांग की है।






