NationalPoliticsUttar Pradesh

संगीत सोम का विवादित बयान, बोले… अब काशी-मथुरा में कोर्ट का सहारा नहीं, सीधे मंदिर बनाएंगे

अनमोल शर्मा

मेरठ, 19 मार्च 2025:

भाजपा के फायर ब्रांड नेता एवं पूर्व विधायक संगीत सोम ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अब काशी और मथुरा में मंदिर निर्माण के लिए कोर्ट का सहारा नहीं लिया जाएगा, बल्कि विवादित स्थल ध्वस्त करके मंदिर बनाए जाएंगे।

मेरठ के सरधना क्षेत्र में बुधवार को आयोजित होली मिलन समारोह में बोलते हुए संगीत सोम ने कहा कि औरंगजेब की निशानियां भारत से मिटानी चाहिए। उन्होंने कहा, “औरंगजेब एक आततायी था, जिसने काशी और मथुरा में हमारे मंदिर गिरवाए। अब सही समय आ गया है कि हम उसकी निशानियां पूरी तरह मिटा दें और अपनी काशी और मथुरा को मुक्त करें।”

औरंगजेब के बहाने कांग्रेस और सपा पर बोला हमला

संगीत सोम ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उसने औरंगजेब जैसे लोगों के नाम पर सड़कें बनवाई। उन्होंने यह भी कहा कि “अगर औरंगजेब देशद्रोही था, तो राहुल गांधी और अखिलेश यादव भी उसी श्रेणी में आते हैं।” उनके इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button