
लखनऊ, 11 मार्च 2025:
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रघुराज सिंह ने जुमे के दिन होली पड़ने को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो लोग होली के रंग से बचना चाहते हैं, वे “तिरपाल का हिजाब” पहनकर घर से बाहर निकलें।
एक इंटरव्यू के दौरान रघुराज सिंह ने कहा, “जिस तरह होली पर मस्जिद को तिरपाल से ढका जाता है। महिलाएं हिजाब पहनती हैं, वैसे ही नमाज अदा करने वाले भी तिरपाल का हिजाब पहनकर घर से निकल सकते हैं।” उन्होंने तर्क दिया कि होली खेलने वाले रंग डालते समय यह नहीं देखते कि रंग कितनी दूर तक जाएगा, इसलिए सफेद कपड़े और टोपी को रंग से बचाने के लिए यह तरीका अपनाया जा सकता है।
इसके अलावा, मंत्री रघुराज सिंह ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में राम मंदिर बनवाने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि “अगर मौका मिला तो एएमयू में राम मंदिर बनवाने के लिए अपनी पूरी संपत्ति लगा दूंगा और उसकी पहली ईंट मैं खुद रखूंगा।”