जेद्दा, 22 अप्रैल 2025 –
सऊदी अरब के जेद्दा शहर में आयोजित ग्रैंड एफ1 प्रिक्स इवेंट में पॉप स्टार जेनिफर लोपेज की परफॉर्मेंस ने जहां एक तरफ दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया, वहीं दूसरी तरफ यह आयोजन विवादों में घिर गया है। मक्का से महज 80 किलोमीटर की दूरी पर इस तरह के पॉप कॉन्सर्ट के आयोजन को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचनाओं की बाढ़ आ गई है।
19 अप्रैल को शुरू हुई जेनिफर लोपेज की जेद्दा यात्रा के दौरान वह गुलाबी कैटसूट, ऊंची पोनीटेल और स्टिलेटोज़ में मंच पर नजर आईं। उन्होंने जेद्दा कॉर्निश सर्किट में धमाकेदार प्रस्तुति दी। इस इवेंट में उनके अलावा कई इंटरनेशनल आर्टिस्ट्स भी शामिल हुए, लेकिन जेनिफर का परफॉर्मेंस खासा चर्चा में रहा।
हालांकि, यह परफॉर्मेंस ऐसे समय और स्थान पर हुई जब इस्लाम के सबसे पवित्र स्थल मक्का में हज की तैयारियां चल रही थीं। धार्मिक और सामाजिक हस्तियों ने इस कार्यक्रम को ‘अनुचित’ बताते हुए तीव्र विरोध जताया है। उनका कहना है कि इस्लाम के पवित्र स्थल के इतने करीब खुले कपड़ों में डांस और म्यूजिक शो आयोजित करना असंवेदनशील है।
इस कार्यक्रम के आयोजन को सऊदी अरब के विजन 2030 के तहत मनोरंजन और सांस्कृतिक क्षेत्र को बढ़ावा देने की दिशा में एक कदम बताया जा रहा है। लेकिन वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को भी निशाने पर लिया है।
यह पहला मौका नहीं है जब जेनिफर लोपेज को सऊदी अरब में परफॉर्मेंस को लेकर विवाद का सामना करना पड़ा हो। दिसंबर 2024 में भी वह रियाद के एक फैशन शो में शामिल हुई थीं, जिसे लेकर विरोध हुआ था।
बावजूद इसके, जेद्दा इवेंट में जेनिफर के साथ कई ग्लोबल स्टार्स जैसे जेरोन एंथनी ब्रैथवेट और साउथ कोरियाई डीजे किम मिन-जी भी शामिल थे। हालांकि, यह आयोजन धार्मिक भावनाओं और आधुनिकता के बीच टकराव की मिसाल बन गया है।